सेना को रेपिस्ट कहकर फिर घिरा कन्हैया, बीजेवायएम ने की शिकायत

बीजेपी की युवा इकाई ने पुलिस में शिकायत दाखिल कर आरोप लगाया है कि कन्हैया ने फिर देश विरोधी बयानबाजी कर अपनी जमानत की शर्तों की अनदेखी की है.

Advertisement
कन्हैया ने जमानत की शर्तों की अनदेखी की कन्हैया ने जमानत की शर्तों की अनदेखी की

केशव कुमार / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:48 AM IST

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपने एक बयान को लेकर फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. बीजेपी की युवा इकाई (बीजेवायएम) ने पुलिस में शिकायत दाखिल कर आरोप लगाया है कि कन्हैया ने फिर देश विरोधी बयानबाजी कर अपनी जमानत की शर्तों की अनदेखी की है.

महिला दिवस पर सेना को बलात्कारी बताया
कन्हैया ने महिला दिवस के मौके पर मंगलवार रात छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘चाहे आप मुझे रोकने की कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें, हम मानवाधिकार हनन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. हम अफ्सपा के खिलाफ आवाज उठाएंगे. हमारे सैनिकों के लिए हमारे मन में काफी सम्मान है, लेकिन फिर भी हम इस पर बात करेंगे कि कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर से महिलाओं का बलात्कार किया जाता है.'

Advertisement

कन्हैया और प्रो. निवेदिता मेनन के खिलाफ शिकायत
जेएनयू के छात्र नेता ने कहा, ‘रवांडा में युद्ध के दौरान एक हजार महिलाओं से बलात्कार हुआ. अफ्रीका में जातीय संघर्ष के दौरान जब सेना दूसरे समूह पर हमला करती थी तो पहले महिलाओं से बलात्कार किया जाता था. आप गुजरात का उदाहरण लें, महिलाओं की न सिर्फ हत्या की गई, बल्कि पहले उनसे बलात्कार भी किया गया.’ बीजेवायएम ने कन्हैया और जेएनयू की प्रोफेसर निवेदिता मेनन के खिलाफ वसंत विहार पुलिस थाने में बुधवार को एक शिकायत दाखिल कर आरोप लगाया कि उन्होंने देश विरोधी नारे लगाए.

दर्ज नहीं हुई एफआईआर, जांच जारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने शिकायत प्राप्त की है और मामले की जांच की जा रही है. अब तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई है.’ बीजेवायएम ने कहा, ‘अदालत में हलफनामा देने के बाद भी कन्हैया ने एक बार फिर छात्रों की सभा को संबोधित किया और भारतीय थलसेना के खिलाफ जहर उगले. उन्हें कश्मीरी महिलाओं का बलात्कारी करार दिया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement