केरल में गुटखा, पान मसाला की नो एंट्री

केरल सरकार ने राज्य में गुटखे एवं पान मसाले की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि सरकार ने 22 मई को आदेश पारित कर दिया है और कुछ दिनों के अंदर पूरे राज्य में इस विषय में सूचना प्रसारित कर दी जाएगी.

Advertisement

आईएएनएस

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 25 मई 2012,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

केरल सरकार ने राज्य में गुटखे एवं पान मसाले की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि सरकार ने 22 मई को आदेश पारित कर दिया है और कुछ दिनों के अंदर पूरे राज्य में इस विषय में सूचना प्रसारित कर दी जाएगी.

चांडी ने कहा, 'इस नियम को तोड़ने पर अधिकतम छह वर्ष की कैद एवं पांच लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'गुटखे के सेवन से होने वाली बीमारियों के बढ़ने के कारण इस कानून को लाने की आवश्यकता पड़ी है.'

Advertisement

खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2011 के अंतर्गत जारी अधिसूचना में इन उत्पादों की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है. तम्बाकू वाले गुटखे, पान मसाले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में पहले से ही प्रतिबंधित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement