UP: रामपुर के पास पटरी से उतरी राज्य रानी इंटरसिटी एक्सप्रेस, योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह रामपुर के पास एक ट्रेन हादसा हो गया. रामपुर में कोसी का पुल के पास राज्य रानी इंटरसिटी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी.

Advertisement
राज्य रानी इंटरसिटी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे राज्य रानी इंटरसिटी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे

सुरभि गुप्ता / कुमार अभिषेक / सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह रामपुर के पास एक ट्रेन हादसा हो गया. रामपुर में कोसी का पुल के पास राज्य रानी इंटरसिटी एक्सप्रेस (22454) के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी.

रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
इस हादसे के बाद पुलिस और रेलवे प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू कर दिया गया. रेलवे ने बताया है कि इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. साथ ही रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक इस रेल हादसे में कोई क्षति नहीं हुई है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं. किसी भी चूक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य रानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच एटीएस करेगी. एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई. एटीएस ट्रेन दुर्घटना में साजिश की पहलुओं की जांच करेगी.

Advertisement

टूटा हुआ मिला रेलवे ट्रैक
वहीं घटना स्थल की जांच करने के बाद मौके पर मौजूद बरेली जोन के पुलिस महानिदेशक विजय प्रकाश ने ट्रेन हादसे के पीछे पटरी को चटखने की बात कही है. पता चला कि जिस स्थान पर ट्रेन की पटरी वेल्डिंग की हुई थी, उस स्थान से चटक गई और इसी के चलते यह हादसा हुआ.

रेलवे द्वारा हेल्पलाइन भी जारी किए गए हैं.
हेल्पलाइन नंबर- 22454
बरेली- 0581-2558161, 0581-2558162
हापुर - 0122-2305326

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में यात्रियों के घायल होने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए सिंचाई राज्य मंत्री महेंद्र औलख को घायलों को ये मदद मौके पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

उत्तरी रेलवे के CPRO नीरज शर्मा ने कहा है कि हादसे के बाद बचाव ट्रेन का इंतजाम कर लिया गया है. CPRO के मुताबिक इस हादसे में कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement