नोएडा के थाना क्षेत्र सेक्टर 20 के सेक्टर 15 नयाबांस गांव में एक 50 वर्षीय अधेड़ ने दिल्ली से मिलने आई 23 वर्षीय युवती पर धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल युवती को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां युवती की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया.
युवती को दिल्ली रेफर किया गया
घायल युवती दिल्ली के मलिकागंज की रहने वाली नोएडा के थाना क्षेत्र सेक्टर 20 के सेक्टर 15 नया बांस में अपने पूर्व जानकार गंगा राम से मिलने आए थी. आपसी कहा-सुनी के चलते गंगाराम ने अपने ही घर में युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को दिल्ली रेफर कर दिया.
धारदार हथियार से किया गया हमला
डॉक्टर की मानें तो थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा एक 23 वर्षीय युवती को घायल अवस्था में लाया गया था, जिसके गले, सीने, कूल्हे और बाजू पर धारदार हथियार से वार किया गया था. सीने पर किया गया वार इतना गहरा था कि हो सकता हैं कि युवती के फेफड़े पर भी घाव हो गया हो. युवती को सांस लेने में परेशानी हो रही थी.
हमले के बाद आरोपी फरार
वहीं पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली युवती पूर्व जानकार के पास नयाबांस आई हुई थी. आपसी कहा-सुनी के चलते युवती पर पुरुष द्वारा वार किया गया और वह घायल हो गई. घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवती की हालत ठीक है. इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी फरार है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सुरभि गुप्ता / तनसीम हैदर