यूपी के एटा में दर्दनाक घटना, घर में मिले परिवार के 5 लोगों के शव

उत्तर प्रदेश के एटा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एटा में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव घर में मिले हैं. इनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement
पुलिस ने गेट तोड़ कर शव निकाले (फोटो-देवेश पाल) पुलिस ने गेट तोड़ कर शव निकाले (फोटो-देवेश पाल)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

  • इनमें 2 बच्चों, दो महिलाएं शामिल हैं
  • पुलिस ने घर के गेट तोड़कर निकाले शव

उत्तर प्रदेश में एटा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान से पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और एक कॉलोनी में बंद मकान से दो बच्चों समेत पांच लोगों के शव बरामद किए गए.

Advertisement

एटा में सनसनीखेज मामला सामने के बाद से दहशत का माहौल है. एटा में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव घर में मिले हैं. इनमें दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 2 बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष का शव बंद मकान में मिला है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस ने गेट तोड़ कर शव निकाला है. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर मौजूद है. मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. यह मामला थाना कोतवाली नगर का बताया जा रहा है. घटना के बारे में पता चलने से आसपास के इलाकों में अजीब से माहौल बना हुआ है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है और सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इन पांच लोगों की मौत कैसे हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement