वैज्ञानिकों की एक इंटरनेशनल टीम ने तीन वैसे ग्रहों की खोज की है जहां पृथ्वी की ही तरह जीवन हो सकता है. टीम ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि ये ग्रह हमारे सौरमंडल से बाहर हैं.
साइंस जर्नल 'नेचर' में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों ने कहा कि इन तीनों ग्रहों की पृथ्वी से दूरी करीब 39 प्रकाशवर्ष है. उनके मुताबिक, आकार और तापमान में इनकी पृथ्वी और शुक्र के साथ तुलना की जा सकती है.
इस खोज का विवरण देते हुए खगोलीय मामलों के वैज्ञानिक माइकल गिलॉन ने कहा, 'यह पहला मौका है जब हमारे सौरमंडल से परे जीवन संबंधी रासायनिक चिहृन मिले हैं.' गिलॉन ने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि ये तीनों ग्रह आकार में पृथ्वी की तरह हैं, यहां अनुमानत: जीवन है और ये पृथ्वी से इतने करीब हैं कि मौजूदा तकनीक की मदद से यहां के वातावरण का अध्ययन किया जा सकता है.
गिलॉन और उनके सहयोगी शोधकर्ताओं ने इस खोज के लिए चिली में स्थित 60 सेंटीमीटर के टेलिस्कोप TRAPPIST का इस्तेमाल किया था. इसकी मदद से उन्होंने दर्जनों ड्वॉर्फ स्टार्स (वैसे तारे जो आकार में छोटे होते हैं और जिनकी चमक भी कम होती है) को ट्रैक किया. वैज्ञानिकों ने इस खोज को अंतरिक्ष में जीवन की संभावना की खोज के सिलसिले में काफी महत्वपूर्ण बताया है. इनके मुताबिक, तीनों ग्रहों का तापमान ऐसे दायरे में है जिसमें तरल पानी और जीवन की मौजूदगी मुमकिन होती है.
संदीप कुमार सिंह