BCCI ने माना- अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप का होना मुश्किल

BCCI का मानना है कि कोरोना वायरस और इसके प्रभाव के कारण अक्टूबर और नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप का होना संभव नहीं लग रहा है.

Advertisement
India vs Australia India vs Australia

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बीते गुरुवार को मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक हुई थी, लेकिन इस बैठक में इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया जा सका. बीसीसीआई का मानना है कि कोरोना वायरस और इसके प्रभाव के कारण अक्टूबर और नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप का होना संभव नहीं लग रहा है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर कई बातों पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन वो तब संभव हो सकेगा जब हालात सामान्य हो जाएंगे.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल

अधिकारी ने बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल लग रहा है, इस समय इतने लोगों को इकट्ठा करने के बारे में सोचना भी मुश्किल है. जरा सोच के देखिए. इस समय आप नहीं जानते कि विदेशों का सफर करना कब सुरक्षित होगा. कोई कह रहा है जून में, कोई कह रहा है इससे ज्यादा. एक बार यातायात खुल जाए तब इसके बाद इसके प्रभाव को लेकर समीक्षा की जाएगी.'

ये ही पढ़ें: 10 महीने की बेटी को डांस सिखा रहे वॉर्नर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया VIDEO

लोगों की जिंदगी की गारंटी क्या?

अधिकारी ने इसके बाद वहां पहुंचने वाले लोगों का मुद्दा उठाया और कहा कि क्या आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पूरी प्रक्रिया में शामिल लोगों की जिंदगी की गारंटी लेंगे. उन्होंने कहा, 'सवाल यह है कि क्या सीए और आईसीसी इतने बड़े टूर्नामेंट में शामिल होने वाले लोगों की जिम्मेदारी लेगी. इसके बाद सरकार पर बात आ जाती है. क्या ऑस्ट्रेलियाई सरकार यह जोखिम ले सकती है? अगर ऐसा है तो मंजूरी की टाइमलाइन क्या होगी. क्या वो समय अन्य बोर्ड के लिए मुफीद होगा? क्या अन्य देश की सरकारें अपनी टीमों के जाने की मंजूरी देंगी?'

Advertisement

ये ही पढ़ें: युवी ने बुमराह से पूछा- धोनी और युवराज में कौन बेस्ट मैच विनर? मिला मजेदार जवाब

10 सीट में से एक सीट का टिकट बेचा जाएगा?

इसके बाद अधिकारी ने सबसे अहम मुद्दा उठाया जो था प्रशंसकों की सुरक्षा का. उन्होंने कहा, 'जिस तरह की स्थिति से हर कोई गुजर रहा है, ऐसे में क्या प्रशंसक स्टेडियम में आना चाहेंगे? क्या सोशल डिस्टेनसिंग के नियम को पालन करने के लिए 10 सीट में से एक सीट का टिकट बेचा जाएगा?'

आईसीसी की बैठक के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा था, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी और स्थानीय आयोजन समिति और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर करीबी तौर पर काम कर रहा है ताकि आपस में इतनी समझ पैदा कर सकें कि टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए क्या चाहिए होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement