ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर लॉकडाउन के दौरान इस मुश्किल समय में अपने फैंस से लगातार जुड़े रहते हैं. वॉर्नर अपने नए नए वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन भी करते हैं.
डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डेविड वॉर्नर अपनी सबसे छोटी बेटी इस्ला को डांस सिखा रहे हैं.
वीडियो में डेविड वॉर्नर अपनी 10 महीने की बेटी के पैर पकड़कर उन्हें डांस करा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने इसके कैप्शन में लिखा, 'बेचारी इस्ला'.
इससे पहले डेविड वॉर्नर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी बड़ी बेटी को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे. इस दौरान वॉर्नर की बेटी लगातार पंच मार रही हैं और वॉर्नर अपने हाथों से डिफेंड कर रहे हैं.
वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, 'मैं और कैंडिस (वॉर्नर की वाइफ) जो ट्रेनिंग में करते हैं, वो ये भी करना पसंद करते हैं. आप कह ही क्या सकते हैं. सिर्फ ओके.'
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर की तीन बेटियां ईवी (6 साल), इंदी (4 साल) और इस्ला (10 महीने) हैं. वॉर्नर की पत्नी का नाम कैंडिस वॉर्नर है.
वॉर्नर और उनकी पत्नी कैंडिस की बड़ी बेटी ईवी हैं. ईवी का जन्म सितंबर 2014 में हुआ था. डेविड वॉर्नर जनवरी 2016 में दूसरी बार पिता बने थे. तब इंदी का जन्म हुआ था. इसके बाद वर्ल्ड कप के दौरान जुलाई 2019 में वॉर्नर तीसरी बार पिता बने थे. कैंडिस एथलीट होने के साथ ही मॉडल भी हैं. कैंडिस आईपीएल के दौरान काफी बार भारत आ चुकी हैं.
aajtak.in