विधायक को थप्पड़ जड़ चुकीं यह IPS, लड़कियों को देती हैं 'खास ट्रेनिंग'

सौम्या सांबशिवन को एक दबंग कॉप के रूप में जाना जाता है. दरअसल आईपीएस अफसर सौम्या को शिमला की जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली है, जब यहां गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस की वजह से कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है.

Advertisement
2010 बैच की IPS अफसर हैं सौम्या सांबशिवन 2010 बैच की IPS अफसर हैं सौम्या सांबशिवन

राहुल सिंह

  • शिमला,
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

देश की बागडोर असल मायने में अफसरों के हाथों में होती है. यदि नौकरशाही दुरुस्त हो तो कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है. जिस तरह से भ्रष्टाचार का दीमक नौकरशाही को खोखला कर रहा है, लोगों का उस पर से विश्वास उठता जा रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी अफसर हैं, जो देश सेवा का जुनून लिए नौकरशाही की साख बचाए हुए हैं. उनकी दिलेरी के किस्से आज मिसाल के तौर पर पेश किए जा रहे हैं. aajtak.in ऐसे ही जांबाज अफसरों पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में पेश है IPS अफसर सौम्या सांबशिवन की कहानीः

Advertisement

72 साल बाद मिली महिला SP

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को 72 साल बाद पहली महिला एसपी मिली है. इन महिला एसपी का नाम है सौम्या सांबशिवन. जुलाई की शुरूआत में शिमला से सटे कोटखाई में गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस के बाद सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया. D.W. नेगी को एसपी पद से हटाते हुए 2010 बैच की आईपीएस अफसर सौम्या सांबशिवन को शिमला का नया एसपी बनाया गया. यह वहीं सौम्या है जो लड़कियों को मनचलों से बचने के गुर सिखाती हैं. वह लड़कियों को एक खास स्प्रे का इस्तेमाल करना सिखाती हैं, जिसके असर से मनचले करीब आधे घंटे तक आंखें नहीं खोल सकते हैं.

खास स्प्रे बनाने की देती हैं ट्रेनिंग

दरअसल स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सौम्या लड़कियों को खास तरह का स्प्रे बनाने की ट्रेनिंग भी देती हैं. मिर्च, रिफाइंड और नेल पेंट से बना यह स्प्रे मनचलों को सबक सिखाने के लिए काफी है. बताते चलें कि सौम्या सांबशिवन को एक दबंग कॉप के रूप में जाना जाता है. दरअसल आईपीएस अफसर सौम्या को शिमला की जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली है, जब यहां गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस की वजह से कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. मूल रूप से सौम्या केरल की रहने वाली हैं. वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं. उनके पिता इंजीनियर थे.

Advertisement

MBA कर चुकी हैं IPS सौम्या

बायो स्ट्रीम से ग्रेजुएट सौम्या एमबीए कर चुकी हैं. उन्होंने मल्टीनेशनल बैंक में भी नौकरी की है. सौम्या लेखिका बनना चाहती थी. सौम्या इससे पहले सिरमौर में बतौर एसपी तैनात थी. इससे पहले उनकी शिमला में बतौर एएसपी भी तैनाती हो चुकी है. सौम्या के बारे में कहा जाता है कि साल 2006 में एक प्रदर्शन के दौरान उन्होंने एक विधायक को उनके खराब बर्ताव के चलते थप्पड़ जड़ते हुए जेल भेज दिया था. आईपीएस अफसर सौम्या ने कई ऐसी उपलब्धियों को हासिल किया है, जिससे हिमाचल प्रदेश पुलिस ने खूब सुर्खियां बटोरीं हैं.

निडर अफसरों में होती है सौम्या की गिनती

आईपीएस सौम्या सांबशिवन की गिनती सूबे के निडर अफसरों में होती है. सिरमौर में ड्रग्स, शराब और मानव तस्करी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने का श्रेय इन्हीं महिला अफसर को जाता है. वहीं एसपी सिरमौर रहते हुए उन्होंने ब्लाइंड मर्डर के कई मामलों को भी बखूबी सुलझाया. खूंखार अपराधियों को पकड़ने के मामले में भी सौम्या आगे हैं. उन्होंने तिहाड़ से रिहा हुए एक ऐसे पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार किया था जो कत्ल के आरोप में खुला घूम रहा था. अपने नाम की तरह ही सौम्य व्यवहार की वजह से आईपीएस अफसर सौम्या सांबशिवन की कार्यशैली का समूचा हिमाचल पुलिस महकमा कायल है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement