1993 का दंगा: आमिर खान ने महात्‍मा गांधी के स्‍टैच्‍यू के नीचे गुजारी थी रात

आमिर खान ने सुनील दत्‍त से जुड़ी यादें शेयर कीं. उन्‍होंने बताया कि हमने 1993 के दंगों के दौरान एक रात बाहर गुजारी थी.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

महेन्द्र गुप्ता

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

आमिर खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी की जोड़ी काफी अच्‍छी मानी जाती है. हिरानी ने आमिर खान के सामने यह प्रस्‍ताव रखा था कि वह फिल्‍म संजू में संजय दत्‍त के पिता सुनील दत्‍त की भूमिका निभाएं, लेकिन आमिर ने इससे इंकार कर दिया.

आमिर ने हिरानी से कहा कि वह इस फिल्‍म में सिर्फ संजय दत्‍त की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन संजय के रोल के लिए हिरानी रणबीर कपूर को पहले ही साइन कर चुके थे. जब आमिर से सुनील दत्‍त से जुड़ी यादें पूछी गईं तो उन्‍होंने कहा, ''सुनील दत्‍त वाकई में एक गरिमामय इंसान थे. मुझे याद है जब हमने 1993 के दंगों के दौरान एक रात बाहर गुजारी थी.''

Advertisement

SANJU: हूबहू संजय की कॉपी लग रहे हैं रणबीर, ये 12 तस्वीरें सबूत

आमिर ने बताया, ''जब 1993 में मुंबई दंगे हुए, तब फिल्‍म इंडस्‍ट्री का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्‍यमंत्री से मिलने पहुंचा था और आर्मी बुलाए जाने की मांग की थी. सीएम से कहा गया कि किसी भी तरह दंगों को रोका जाए. इसके बाद दंगों के विरोध में हमने महात्‍मा गांधी के एक स्‍टैच्‍यू के नीचे पूरी रात बिताई. मेरे साथ सुनील दत्‍त, यश चोपड़ा, जॉनी वाकर और एक प्रोड्यूसर थे. ये इस विरोध की पहली रात थी.''

आमिर ने कहा, ''ये रात वाकई यादगार थी. मैंने यश चोपड़ा और सुनील दत्‍त के करियर के खूब अनुभव सुने. अगली शाम तक सीएम ने एक्‍शन लिया और हालात सामान्‍य हुए.''

'संजू' में आमिर को ऑफर हुआ था यह रोल, इस वजह से किया इनकार

Advertisement

आमिर खान ने 29 अप्रैल 2018 को अपने करियर के 30 साल पूरे किए. 1988 में उनकी डेब्‍यू फिल्‍म कयामत से कयामत तक आई थी. आमिर इस समय ठग्‍स ऑफ हिन्‍दोस्‍तान की शूटिंग में बिजी हैं.

'संजू' 29 जून को रिलीज होगी. सुनील दत्त के रोल में परेश रावल, नरगिस के रोल में मनीषा कोइराला और मान्यता दत्त के रोल में दीया मिर्जा नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement