अमेरिका: फायरिंग में 13 लोग जख्मी

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गई फायरिंग में 13 लोग जख्मी हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी फायरिंग की वजह का पता नहीं चल सका है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • न्यूयार्क,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गई फायरिंग में 13 लोग जख्मी हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी फायरिंग की वजहों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी में एक घर के सामने कुछ बंदूकधारियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसमें करीब नौ लोगों को गोली लग गई है, जबकि चार लोग वारदात के दौरान मची अफरा-तफरी में घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, फायरिंग में घायल हुए पुरुष-महिलाओं की उम्र 19 से 28 साल के बीच है. दो लोगों को गर्दन में गोली लगी है. उनकी हालत नाजुक है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी तक बंदूकधारियों के बारे में पता नहीं चल पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement