मनबीर कौर ने पाकिस्‍तान में 10वीं में किया टॉप

पाकिस्तान में दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाली मनबीर कौर ने इतिहास रच दिया है. 15 साल की मनबीर ने 10वीं के एग्‍जाम में कुल 1100 में से 1023 नंबर हासिल किए हैं.

Advertisement
मनबीर कौर मनबीर कौर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

पाकिस्तान में दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाली सिख लड़की मनबीर कौर ने इतिहास रच दिया है. 15 साल की मनबीर ननकाना साहिब स्थित श्री गुरु नानक देव जी हाई स्कूल की स्टूडेंट है. उन्‍होंने 10वीं के एग्‍जाम में कुल 1100 में से 1023 नबर हासिल किए हैं.

पाकिस्तान के इतिहास में पहला मौका है जब किसी अल्पसंख्यक खास करके सिख समुदाय की लड़की ने सफलता पाई है. मनबीर की सफलता पर उनके पिता का कहना है कि मेरी बेटी ने जो हासिल किया वो आजतक कोई लड़का भी नहीं कर सका.

Advertisement

जानकारी के अनुसार मनबीर के पिता ज्ञानी प्रेम सिंह गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के हैड ग्रंथी हैं. मनबीर कौर भी अमृतधारी सिखणी है और कई जत्थों के साथ कीर्तन की सेवा भी निभाती रही है.परिणाम आने के बाद मनबीर को पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से सिरोपा देकर सम्मानित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement