मुंबई: जहरीली शराब पीने से अब तक 41 की मौत

मुंबई के मलाड के झुग्गी-झोपड़ी इलाके में जहरीली शराब पीने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और 10 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

मुंबई के मलाड के झुग्गी-झोपड़ी इलाके में जहरीली शराब पीने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और 9 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि बुधवार रात कई व्यक्तियों ने गाढ़ा द्रव्य पदार्थ पीया था, जिसके चलते शुक्रवार तक 41 लोगों ने अपनी जान गवां दी. जहरीली शराब से 10 अन्य को गंभीर हालत में केईएम और शताब्दी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पुलिस ने इस मामले में एक राजू लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.' घटना गमदेवी जुरासिक पार्क के पास लक्ष्मी नगर झुग्गी-झोपड़ी इलाके में हुई है.

पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा कि शराब की किस्म और कैसे बनी थी व कहां बनाई गई थी और कितने लोगों ने इसे पीया है. इसका आंकड़ा जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

गौरतलब है कि 2004 में विक्रोली में 87 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी. इस मामले में 19 लोगों को दोषी ठहराया गया था और वे जेल में है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement