दुनिया के 10 देश जहां नहीं देना पड़ता है आयकर

दुनिया के ऐसे देश जो तेल भंडारों के जरिए समृद्ध हो चुके हैं, वहां आयकर का अस्तित्व नहीं है.

Advertisement
इन देशों में नहीं देना पड़ता आयकर इन देशों में नहीं देना पड़ता आयकर

प्रज्ञा बाजपेयी

  • ,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

विश्व में कुछ ऐसे देश हैं जहां आयकर नाम की कोई चीज ही नहीं है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी आर्थिक सुधारों के लिए आयकर खत्म करने की बात करते रहे हैं. आइए, आपको बताते हैं उन देशों के बारे में जहां लोगों को आयकर नहीं देना पड़ता है.

1-कतर

दुनिया के ऐसे देश जो तेल व खनिज के अकूत भंडारों के जरिए समृद्ध हो चुके हैं, वहां आयकर का अस्तित्व नहीं है. प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से दुनिया के सबसे अमीर देश कतर में लोगों की निजी आय पर कोई कर नहीं लगाया जाता है.

Advertisement

2-ओमान

ओमान में निजी आय या पूंजी पर तो कोई टैक्स नहीं लगता है लेकिन यहां लोगों को सामाजिक सुरक्षा लाभ में योगदान देना पड़ता है.

3-यूनाइटेड अरब अमीरात

तेल भंडारों से समृद्ध देश यूनाइटेड अरब अमीरात का नाम भी सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले देशों में एक है. यहां भी कोई आयकर नहीं लगता है.

4-सऊदी अरब

दुनिया में तेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश सऊदी अरब में नागरिकों को कोई टैक्‍स नहीं देना पड़ता है और न ही कंपनियों के वित्‍तीय फायदे पर कोई टैक्‍स लगाया जाता है. यहां सामाजिक सुरक्षा के लिए भुगतान करना पड़ता है.

5-बहरीन

बहरीन में भी नागरिकों को आयकर नहीं देना पड़ता है. हालांकि यहां के नागरिकों को अपनी आय का 7 प्रतिशत हिस्सा सामाजिक सुरक्षा में जमा कराना पड़ता है. यहां मकान किराए पर देने से प्राप्त आय पर टैक्स देना पड़ता है, साथ ही एंप्लायीमेंट टैक्स, स्टैम्प ड्यूटी पर और रियल एस्टेट के ट्रांसफर पर भी टैक्स लगता है.

Advertisement

6-कुवैत

कुवैत भी एक ऐसा ही देश है जहां जीरो इनकम टैक्स है. यहां भी सामाजिक सुरक्षा में योगदान देना अनिवार्य है.

7-बरमूडा

दुनिया के समृद्ध देशों में से एक बरमूडा खासा लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां भी नागरिकों पर कोई आयकर नहीं लगाया गया है. हालांकि बरमूडा रहने के लिए सबसे महंगी जगहों में से एक है. यहां भी नागरिकों को पे रोल टैक्स, समाजिक सुरक्षा, संपत्ति, कस्टम ड्यूटी पर 25 % टैक्स लगाया जाता है.

8-बहमास

बहमास भी बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है. यहां आयकर तो नहीं लगाया जाता है लेकिन इम्पोर्ट ड्यूटी, राष्ट्रीय बीमा और संपत्ति कर अस्तित्व में हैं.

9-मोनैको

मोनैको कई प्रवासियों का घर माना जाता है. यहां भी कोई आयकर या संपत्ति कर नहीं देना पड़ता है. दुनिया भर के कई करोड़पति यहीं बसे हुए हैं.

10-हॉन्ग-कॉन्ग

इस देश में भी कोई आयकर नहीं लगाया जाता है. हालांकि यहां कमाई गई आय पर टैक्स की व्यवस्था है. इसके अलावा बिजनेस मुनाफों और किराए से होने वाली आयपर भी टैक्स देना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement