व्यापम केस में CBI ने दर्ज की और 8 FIR

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले की जांच कर रहे केद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को आठ और एफआईआर दर्ज की हैं. इस तरह अब दर्ज की गई एफआईआर की संख्या 27 हो गई है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले की जांच कर रहे केद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को आठ और एफआईआर दर्ज की हैं. इस तरह अब दर्ज की गई एफआईआर की संख्या 27 हो गई है.

सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को दर्ज की गई आठ एफआईआर में पहली साल 2011 की पीएमटी परीक्षा को लेकर है, जिसमें 22 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस परीक्षा के जरिए पांच छात्रों ने रीवा के चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश पाया था. इनके खिलाफ 29 अप्रैल 2013 को रीवा के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

सीबीआई ने दूसरी एफआईआर साल 2012 की पीएमटी को लेक दर्ज की गई है. इस मामले में कुल 28 लोगों को आरोपी बनाया गया है. सीबीआई द्वारा शनिवार को दर्ज की गई आठ एफआईआर में धोखाधड़ी, साजिश सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैं. यह मामले स्थानीय पुलिस द्वारा पूर्व में ही दर्ज किए जा चुके थे.

सीबीआई ने व्यापम घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 9 जुलाई को शुरू की थी. सीबीआई द्वारा शनिवार को आठ और एफआईआर दर्ज किए जाने से अब तक दर्ज की गई प्राथमिकी की संख्या 27 हो गई है.

इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement