व्यापम केस: CBI ने 587 लोगों के खिलाफ की FIR

मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में सीबीआई ने 2012 में हुई पीएमटी परीक्षा में गड़बड़ी के केस में एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में 587 लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं एक असामान्य मौत को भी प्रारंभिक जांच (पीई) के दायरे में लिया है.

Advertisement
Shivraj Singh Shivraj Singh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में सीबीआई ने 2012 में हुई पीएमटी परीक्षा में गड़बड़ी के केस में एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में 587 लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं एक असामान्य मौत को भी प्रारंभिक जांच (पीई) के दायरे में लिया है.

व्यापम घोटाले की वजह से विपक्ष के हमले का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके घर पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री से 40 मिनट की बैठक के बाद शिवराज ने पत्रकारों से कहा, 'यह मुलाकात नीति आयोग के उप-समूह पर चर्चा के लिए थी, जिसका मैं संयोजक हूं. उप-समूह के सभी सदस्यों ने अपनी सिफारिशें सौंपी हैं और मैं वही सूचना देने के लिए प्रधानमंत्री से मिला.'

Advertisement

शिवराज कैबिनेट के विस्तार पर भी हुई चर्चा!
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 'उप-समूह ने अपना काम पूरा कर लिया है. सिफारिशों पर आम सहमति बनने के बाद हम रिपोर्ट सौंपेंगे.'

शिवराज ने उज्जैन में साल 2016 में होने वाले सिंहस्थ (कुंभ) की तैयारी के बारे में जानकारी सौंपी है. उन्होंने सिंहस्थ के समापन सत्र में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार भी शिवराज के एजेंडे में शामिल था. इसी बीच, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्ष मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष द्वारा शुक्रवार को हंगामा जारी रहा.

2012 की PMT परीक्षा में केस दर्ज
सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 2012 में हुई पीएमटी में रोल नंबर आवंटन, ओएमआर शीट और अन्य गड़बड़ियों में लिप्त व्यापम के परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, कंप्यूटर एनालिस्ट नितिन महेंद्रा, तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के ओएसडी ओ पी शुक्ला सहित 587 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, परीक्षा मान्यता अधिनियम, सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में एसटीएफ ने 30 अक्टूवर 2013 को भोपाल में मामला दर्ज किया था.

Advertisement

वहीं सीबीआई ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू इंदौर के छात्र विकास सिंह की अस्वाभाविक मौत को प्राथमिक जांच में लिया है. उसकी मौत की वजह व्यापम या कुछ और थी यह सीबीआई जांच करेगी. विकास के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज थी.

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर व्यापम घोटाले की जांच 9 जुलाई को शुरू की थी. सीबीआई अब तक 19 एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

(इनपुट: IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement