UP News: मुजफ्फरनगर में एक नॉनवेज बिरयानी वाले की क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर गजब दीवानगी देखने को मिली. गुरुवार को भारत-श्रीलंका मैच में कोहली के 88 रन के स्कोर से गदगद दुकानदार ने चिकन बिरयानी की 60 रुपए वाली प्लेट महज 7 रुपए में बेच डाली. मतलब बिरयानी की कीमत में 88% का डिस्कांउट कर दिया.
दरअसल, किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली ने 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ 88 रन की पारी खेली थी. कोहली के बनाए गए 88 रनों की दीवानगी में मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित मकबूल बिरयानी वाले ने विशेष ऑफर देते हुए चिकन बिरयानी की 60 वाली प्लेट 7 रुपये यानी 88 प्रतिशत के डिस्काउंट पर बेची.
दुकानदार ने बाकायदा अपनी दुकान पर एक बैनर भी लगाया. बैनर पर लिखा, 'मकबूल बिरयानी के Virat Kohli fan offer, जितनी होगी कोहली के रनों की गिनती, उतना मिलेगा बिरयानी पर डिस्काउंट.'
बिरयानी की दुकान पर ऑफर की खबर मिलते ही भारत-श्रीलंका मैच के दौरान जनता ने एडवांस बुकिंग करा ली. इसके बाद कीमत में 88% का डिस्काउंट लेते हुए बिरयानी का स्वाद चखा.
दुकान मालिक मोहमद दानिश रिज़वान ने कहा, इस वर्ल्ड कप में भारत का मैच जिस किसी भी टीम के साथ जब भी लाइव होगा, हमारा यह ऑफर जारी रहेगा. हम तो यह चाहते हैं कि विराट कोहली डबल सेंचुरी मार दें और हम लोगों को दो-दो प्लेट खिलाएं, क्योंकि हम तो इतने बड़े फैन हैं. तकरीबन 188 लोगों ने इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से तकरीबन काफी लोगों ने अपने ऑफर का लाभ उठा भी लिया और बचे कुछ लोग शुक्रवार को आकर डिस्कांउट पर बिरखानी ले सकेंगे.
वहीं, डिस्काउंट पर इस चिकन बिरयानी का स्वाद चखने वाले लोगों का भी कहना है कि मकबूल के इस रेस्टोरेंट पर आज बहुत बड़ा धमाका हुआ है. विराट कोहली के रनों के अकॉर्डिंग यहां पर डिस्काउंट रखा गया है, जिसमें 60 रुपए वाली बिरयानी की प्लेट मात्र 7 रुपए में मिल रही है. यहां पर इस ऑफर की वजह से लगभग 200 ग्राहक खड़े थे.
बता दें कि भारत ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 302 रनों से हराकर गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसके अलावा शुभमन गिल के 92, विराट कोहली के 88 और श्रेयस अय्यर के 82 रनों ने टीम इंडिया को अपनी पहली पारी में 357 का पहाड़-सा स्कोर खड़ा करने में योगदान दिया. इसके बाद उतरी श्रीलंका टीम महज 55 रन बनाकर ही ढेर हो गई.
संदीप सैनी