वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार को अनोखा क्रिकेट मैच खेला गया. मैच में सभी खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहनकर बैटिंग और बॉलिंग की. खेल के दौरान संस्कृत में कमेंट्री ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौका था सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्रार्थ महाविद्यालय के डायमंड जुबली वर्ष में प्रवेश करने के दौरान आयोजित संस्कृत क्रिकेट प्रतियोगिता का. वेद का पाठ करने वाले और संस्कृत पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के बीच ये क्रिकेट मैच हुआ. देखिए पूरी रिपोर्ट.
Varanasis Sampurnanand Sanskrit University organised a cricket match on the occasion of the platinum jubilee celebrations of the university with commentary in Sanskrit. The cricket played in dhoti kurta and the Sanskrit commentary was a delight for the crowd present at the campus ground. Watch this report.