खेलों का 'महाकुंभ' ओलंपिक का जापान की राजधानी टोक्यो (Olympic Games Tokyo 2021) में आयोजन हो रहा है. इस ओलंपिक खेलों की आधिकारिक शुरुआत 23 जुलाई को और समापन 8 अगस्त को होना है. ओलंपिक खेलों के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब टोक्यो को इस महाकुंभ की मेजबानी मिली है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक का अपना सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल उतारा है.Tokyo Olympics 2021 में बुधवार (आज) के दिन India को कई Medals की उम्मीद जागी है, P.V. Sindhu, Deepika Kumari, Pooja Rani, Mary Kom से India को Medals की उम्मीद है, लेकिन कैसे ये Players Medals के करीब हैं जान लीजिए.