Tokyo Olympics: मेडल की ओर बढ़े सतीश कुमार, जमैका के बॉक्सर पर जड़े ताबड़तोड़ मुक्के

भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) का ओलंपिक में पदार्पण शानदार रहा. उन्होंने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले ही मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Advertisement
 Satish Kumar (red) of Team India exchanges punches with Ricardo Brown. (Getty) Satish Kumar (red) of Team India exchanges punches with Ricardo Brown. (Getty)

aajtak.in

  • टोक्यो,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • सतीश कुमार का ओलंपिक में पदार्पण शानदार रहा
  • पहला मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) का ओलंपिक में पदार्पण शानदार रहा. उन्होंने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले ही मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. दोनों मुक्केबाजों का यह पहला ओलंपिक है, सतीश ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4-1 से जीत दर्ज की.

दो बार एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सतीश को ब्राउन के खराब फुटवर्क का फायदा मिला. उन्हें हालांकि मुकाबले में माथे पर खरोंच भी आई.

Advertisement

अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं. जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराया. सतीश इस मुकाबले में भी भारी पड़ते हैं, तो उनका पदक सुनिश्चित हो जाएगा.

राष्ट्रमंडल खेल 2018 के रजत पदक विजेता सतीश ने दाहिने हाथ से लगातार पंच लगाते हुए ब्राउन को गलतियां करने पर मजबूर किया. ब्राउन उन्हें एक भी दमदार पंच नहीं लगा सके.

जमैका की ओर से 1996 के बाद ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले मुक्केबाज ब्राउन उद्घाटन समारोह में अपने देश के ध्वजवाहक थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement