टोक्यो ओलंपिक का 9वां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. बॉक्सिंग और बैडमिंटन में निराशा मिली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. उन्हें सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से शिकस्त मिली. हालांकि सिंधु के पास मेडल जीतने का एक और मौका है. वह रविवार को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वहीं, बॉक्सिंग में पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. तीरंदाजी में भी मेडल जीतने का सपना टूट गया है. तीरंदाज अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारकर बाहर हो गए. हालांकि डिस्कस थ्रो से भारत के लिए अच्छी खबर है. कमलप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. उन्हें चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने सेमीफाइनल मुकाबले में सीधे गेम में 21-18, 21-12 से हराया. सिंधु अब कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वह कल चीन की HE Bing Jiao का सामना करेंगी. उधर, चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने पहली बार ओलंपिक पदक पक्का किया है. अब वह स्वर्ण पदक के लिए Chen Yu Fei (चीन) को चुनौती देंगी.
पहला गेम हारने के बाद पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी पीछे चल रही हैं. वह दूसरे गेम में 7-11 से पीछे हैं. ताइ जू यिंग ने सिंधु को गलतियां करने के लिए मजबूर किया है. पहले गेम में मिली हार का दबाव सिंधु के खेल पर दिख रहा है.
पीवी सिंधु और ताइ जू यिंग के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. सिंधु ने शुरू में बढ़त बना ली थी, लेकिन यू जिंग ने शानदार वापसी की. पहला गेम उन्होंने अपने नाम किया है. वह 21-18 से ये गेम जीती हैं.
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु महिला एकल का सेमीफाइनल मैच खेल रही हैं. उनका सामना चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. पहले गेम में सिंधु ने बढ़त बना ली है. वह 12-10 से आगे चल रही हैं.
पूजा रानी के पास मेडल पक्का करने का मौका था, लेकिन वह चूक गईं. चीन की ली कियान पूरे मैच में पूजा रानी पर हावी नजर आईं. उन्होंने पूजा को वापसी करने का मौका नहीं दिया.
बॉक्सिंग में भारत को एक और झटका लगा है. महिला मुक्केबाज पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हार गई हैं. 75 किग्रा वर्ग में चीन की ली कियान ने पूजा रानी को 5-0 से मात दी. ली कियान तीनों राउंड में पूजा रानी पर भारी पड़ीं. पांचों रेफरी ने उन्हें तीनों राउंड में 10-10 अंक दिए.
पूजा रानी दूसरा राउंड भी हार गई हैं. इस दौर में भी उन्हें 5-0 से शिकस्त मिली है. चीनी मुक्केबाज को इस बार भी पांचों रेफरी ने 10-10 अंक दिए. वहीं पूजा को चार रेफरी ने 9 और एक ने 8 अंक दिया.
पहले राउंड में पूजा रानी को हार मिली है. वह 5-0 से ये राउंड हार गई हैं. चीनी मुक्केबाज को पांचों रेफरी ने 10-10 अंक दिए. वहीं पूजा को 9-9 अंक मिले. चीन की ली कियान आक्रामक नजर आई हैं. पूजा के लिए दूसरे राउंड में वापसी करना मुश्किल होगा.
बॉक्सर पूजा रानी और चीन की ली कियान के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों के बीच 75 किग्रा वर्ग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हो रहा है.
पीवी सिंधु अगर आज का मुकाबला जीत जाती हैं तो वह मेडल पक्का कर लेंगी. सिंधु आज के मैच में जीत हासिल करने के बाद फाइनल में प्रवेश करेंगी. फाइनल में एंट्री के साथ सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा.
पूजा रानी का मुकाबला 3.36 बजे शुरू होगा. लेकिन उससे पहले 3.20 बजे स्टार शटलर पीवी सिंधु बैडिमिंटन कोर्ट में नजर आएंगी.
30 साल की पूजा रानी का सामना तीसरी रैंक हासिल चीन की ली कियान से है. पूजा दो बार एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के सफर में इस चीनी मुक्केबाज को हरा चुकी हैं. पूजा रानी ने मार्च 2020 में आयोजित एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था. इसके साथ ही वह टोक्यो खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बन गई थीं.
चौथी वरीय पूजा ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पॉरनिपा चुटी को 5-0 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. हालांकि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पूजा चीनी मुक्केबाज ली कियान से हार गई थीं, जिसके चलते उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.
सेलिंग में वरुण ठक्कर और गणपति की भारतीय जोड़ी के अभियान का अंत हो गया है. पुरुषों की स्किफ 49er में 12 रेस पूरी होने के बाद वरुण ठक्कर और गणपति की जोड़ी 17वें स्थान पर रही. टॉप -10 में रहने वाली जोड़ी ही मेडल के लिए क्वालिफाई करती है.
कुछ देर में भारत के ये दो बड़े मुकाबले
मुक्केबाजी
दोपहर बाद 3:36 बजे: पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला क्वार्टर फाइनल
बैडमिंटन
दोपहर बाद 3:20 बजे: महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: दीपिका ने तीरंदाजी संघ पर खड़े किए सवाल, बोलीं- मैं और अतनु पदक दिला सकते थे
तीरंदाज अतनु दास टोक्यो से खाली हाथ लौटेंगे. वह मेडल जीतने में नाकाम रहे. अतनु से पुरुष व्यक्तिगत में मेडल जीतने की उम्मीद थी, लेकिन वह प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में हारकर बाहर हो गए. हार के बाद अतनु ने देश से माफी मांगी है. उन्होंने कहा, सॉरी इंडिया, मैं इस ओलंपिक में गौरव नहीं ला सका.
भारतीय निशानेबाजों ने बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया है. महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में भी अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. अंजुम कुल 1167 के स्कोर के साथ 15वें नंबर पर, जबकि तेजस्वी 1154 के कुल स्कोर के साथ 37 निशानेबाजों में 33वें नंबर पर रहीं.
क्वालिफिकेशन के आखिरी राउंड स्टैंडिंग में अंजुम ने 94, 95, 96, 97 के स्कोर से 382 अंक बटोरे, जबकि उन्होंने Kneeling में 390 और Prone में 395 अंक बनाए थे. तेजस्वी ने स्टैंडिंग में 94, 93, 95, 94 के स्कोर से 376 का स्कोर बनाया, जबकि उन्होंने Kneeling में 384 और Prone में 394 अंक बटोरे थे.
ये पढ़ें- Tokyo 2020: बॉक्सर अमित पंघल पहले ही मुकाबले में हारकर बाहर
भारत के ये मुकाबले बचे
एथलेटिक्स
दोपहर बाद 3:40 बजे: पुरुष लंबी कूद, सिरिशंकर क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी
मुक्केबाजी
दोपहर बाद 3:36 बजे: पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला क्वार्टर फाइनल
बैडमिंटन
दोपहर बाद 3:20 बजे: महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)
भारत की महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं, ये शाम को ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के बाद ही तय होगा. अगर आयरलैंड ये मुकाबला जीत जाती है तो टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल से बाहर हो जाएगी.
भारत की महिला हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल की है. उसने साउथ अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है. टीम इंडिया की टोक्यो ओलंपिक में ये दूसरी जीत है. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें जिंदा हैं.
भारत की महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चौथा गोल दागा है. वह 4-3 से आगे हो गया है. भारत की ओर से चौथा गोल वंदना कटारिया ने किया. वंदना ने 49वें मिनट में गोल किया. मैच में उनका ये तीसरा गोल है. वंदना भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हो गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक मैच में तीन गोल किया है. ये आखिरी क्वार्टर है और 8 मिनट से कम का समय बचा है. भारत को अब यहां से साउथ अफ्रीका को वापसी करने का मौका नहीं देना होगा.
निशानेबाजी में महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन का क्वालिफिकेशन राउंड हो रहा है. भारत की अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत इसमें शिरकत कर रही हैं. भारत की अंजुम मोदगिल छठे स्थान पर हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए उनका टॉप 8 में रहना जरूरी है.
अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत का प्रदर्शन
अंजुम मोदगिल - 395 - 98, 100, 98, 99
तेजस्वी सावंत - 394 - 99, 98, 99, 98
हॉकी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. भारत जहां एक गोल करके बढ़त बना रहा है तो अगले कुछ मिनट में साउथ अफ्रीकी टीम भी गोल दाग दे रही है. तीन क्वार्टर समाप्त हो गए हैं और स्कोर 3-3 से बराबर है. चौथा क्वार्टर अहम होने जा रहा है. भारत को अगर ये मैच जीतना है तो उसे अगले 15 मिनट पूरा जोर लगाना देना होगा.
भारत ने तीसरी बार अपनी बढ़त को कायम रखने का मौका गंवा दिया है. साउथ अफ्रीका ने मैच में तीसरा गोल कर दिया है. इसी के साथ स्कोर 3-3 से बराबर हो गया है. साउथ अफ्रीका की ओर से 37वें मिनट में Marizen Marais ने गोल किया. तीसरे क्वार्टर में भारत का प्रदर्शन खराब रहा है.
भारत ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. उसने तीसरे क्वार्टर के शुरू में ही गोल किया है. नेहा ने 32वें मिनट में गोलकर भारत को बढ़त दिलाई. यह गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया. पूल-ए में भारतीय टीम का यह आखिरी मैच है और उसे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना है.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: कमलप्रीत Discus Throw फाइनल में, सीमा पूनिया चूकीं
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर सााउथ अफ्रीका को वापसी करने का मौका दिया है. इस बार भी हंटर ने डिफ्लेक्शन के साथ गोल दागा. भारत अपनी लीड को एक बार फिर गंवा दिया है. साउथ अफ्रीका ने 30वें मिनट में गोल किया है. दूसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 2-2 से बराबर है.
ये पढ़ें- Tokyo olympic: कौन हैं कमलप्रीत कौर, जिन्होंने डिस्कस थ्रो के फाइनल में बनाई जगह, मेडल की जगी उम्मीद
भारत की महिला हॉकी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बढ़त बना ली है. उसने मैच में दूसरा गोल दागा है. ये गोल दूसरे क्वार्टर में आया. 17वें मिनट में वंदना कटारिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इस गोल के साथ भारत 2-1 से आगे हो गया है.
पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. भारत और साउथ अफ्रीका ने इस क्वार्टर में 1-1 गोल दागा. भारत के लिए वंदना कटारिया ने चौथे मिनट में गोलकर भारत को बढ़त दिलाई. दूसरा क्वार्टर समाप्त होने के ठीक पहले साउथ अफ्रीका की Glasby Christie ने गोलकर स्कोरलाइन को 1-1 की बराबरी पर लाया.
भारत के अगले मैच
एथलेटिक्स
दोपहर बाद 3:40 बजे: पुरुष लंबी कूद, सिरिशंकर क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी
मुक्केबाजी
दोपहर बाद 3:36 बजे: पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला क्वार्टर फाइनल
बैडमिंटन
दोपहर बाद 3:20 बजे: महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)
भारत की महिला हॉकी टीम का मैच साउथ अफ्रीका से हो रहा है. भारत ने शुरुआत अच्छी की है. चौथे मिनट में ही गोल किया गया है. वंदना कटारिया ने ये गोल दागा है.
डिस्कस थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में इतिहास रचने वालीं कमलप्रीत कौर 2 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगी. कमलप्रीत के पास मेडल जीतने का बेहतरीन मौका होगा. वह अगर ऐसा कर जाती हैं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली वह पहली भारतीय बन जाएंगी.
कमलप्रीत कौर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से आती हैं. उन्होंने पटियाला में आयोजित 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने पहले और एकमात्र प्रयास में 65.06 मीटर चक्का फेंककर टोक्यो 2020 के लिए अपना टिकट बुक किया था. उन्होंने इस प्रक्रिया में 63.50 मीटर के ओलंपिक योग्यता अंक को भी पार कर लिया था. उन्होंने 2012 में कृष्णा पूनिया द्वारा स्थापित 64.76 मीटर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था.
डिस्कस थ्रो में भारत की कमलप्रीत कौर ने गजब का प्रदर्शन किया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. कमलप्रीत ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो कर फाइनल में एंट्री की. वह क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं. हालांकि भारत की ही सीमा पूनिया फाइनल में पहुंचने से चूक गईं. सीमा 31 एथलीटों में से 16वें स्थान पर रहीं. फाइनल में पहुंचने के लिए सीमा को टॉप 12 में होना था.
भारत की कमलप्रीत कौर ने क्या शानदार चक्का फेंका गया है. उन्होंने दूसरे प्रयास में 63.97 मीटर का थ्रो किया है. पहले प्रयास में उनका थ्रो 60.29 मीटर का था. वह दूसरे स्थान पर हैं. ये ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड है. ग्रुप ए के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की सीमा पूनिया छठे स्थान पर थीं.
पुरुष मुक्केबाजों ने इस ओलंपिक में निराश किया है. अमित पंघल प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हार गए हैं. उन्हें 52 किग्रा वर्ग में युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) से शिकस्त मिली है. अमित ये मैच 1-4 से हारे हैं. अमित पंघल पहला राउंड तो जीते, लेकिन इसके बाद युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) ने वापसी की. उन्होंने अमित को सेट होने का मौका नहीं दिया. अमित दूसरा और तीसरा राउंड हार गए. अमित पहला राउंड 4-1 से जीते थे. दूसरे राउंड में उन्हें 1-4 और तीसरे में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा.
तीरंदाज में मेडल जीतने का सपना टूट गया है. अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारकर बाहर हो गए हैं. उन्हें जापान के ताकाहारू फुरुकावा के हाथों हार मिली है. ये मुकाबला शूट ऑफ में पहुंचा था, जिसमें फुरुकावा बाजी मार गए.
बॉक्सर अमित पंघल रिंग में उतर गए हैं. उनका मुकाबला 52 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) से है.
अतनु दास और ताकाहारू फुरुकावा के बीच दूसरा सेट बराबर रहा. दोनों ने 28-28 का स्कोर किया. अतनु दास और फुरुकावा ने एक-एक बार 10 पर निशाना लगाया.
अतनु दास पहला सेट हार गए हैं. उन्होंने इस सेट में कुल 25 का स्कोर किया. ताकाहारू फुरुकावा का स्कोर 27 का रहा. इस सेट में दोनों ही तीरंदाजों का एक भी निशाना 10 पर नहीं लगा.
तीरंदाज अतनु दास का मुकाबला शुरू हो गया है. वह प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच खेल रहे हैं. उनका सामना जापान के ताकाहारू फुरुकावा से हो रहा है.
कुछ देर में भारत के ये मुकाबले
तीरंदाजी
सुबह 7:18 बजे: अतनु दास बनाम ताकाहारू फुरुकावा (जापान), प्री-क्वार्टर फाइनल
एथलेटिक्स
सुबह 7:25 बजे: महिला चक्का फेंक, कमलप्रीत कौर, क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी
मुक्केबाजी
सुबह 7:30 बजे: अमित पंघल बनाम युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वार्टर फाइनल
निशानेबाजी
सुबह 8:30 बजे: अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत, महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन क्वालिफिकेशन
सेलिंग (पाल नौकायन)
सुबह 8:35 बजे: केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ में रेस 10, 11 एवं 12
हॉकी
सुबह 8:45 बजे: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला पूल-ए मैच
तीरंदाज अतनु दास का मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है. वह प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच खेलेंगे. उनका सामना जापान के ताकाहारू फुरुकावा से होगा. ये मैच 7.18 बजे से होगा.
डिस्कस थ्रो में ग्रुप ए का क्वालिफिकेशन राउंड खत्म हो गया है. इसमें भारत की सीमा पूनिया छठे स्थान पर रहीं. उनका थ्रो 60.57 मीटर का रहा. पहले स्थान पर क्रोएशिया की सांद्रा परकोविक हैं. उनका थ्रो 63.75 मीटर का था. अब इसके बाद ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड होगा, जिसमें भारत की कमलप्रीत कौर शिरकत करेंगी. दूसरे ग्रुप के परिणाम के बाद ही तय होगा कि फाइनल में कौन एथलीट पहुंचेंगे.
तीसरे प्रयास में सीमा पूनिया से उम्मीद थी कि उनका थ्रो 60 मीटर से ज्यादा होगा. उन्होंने निराश किया है. उनका थ्रो 58.93 मीटर रहा. उनका पहला प्रयास लीगल नहीं था. दूसरे प्रयास में उन्होंने 60.57 मीटर का थ्रो किया था. सीमा फिलहाल छठे स्थान पर हैं.
डिस्कस थ्रो में 15 एथलीट हिस्सा ले रही हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए थ्रो की दूरी 64 मीटर होनी चाहिए या कम से कम 12 बेस्ट एथलीट फाइनल के लिए प्रवेश करेंगी.
सीमा पूनिया ने दूसरे प्रयास में अच्छा थ्रो किया है. उन्होंने 60.57 मीटर का थ्रो किया. सीमा अब फॉर्म में आ रही हैं. वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. पहले नंबर पर क्रोएशिया की सांद्रा परकोविक हैं. उनका थ्रो 63.75 मीटर का था.
डिस्कस थ्रो में सीमा पूनिया का मुकाबला जारी है. सीमा पूनिया क्वालिफिकेशन ग्रुप ए में एथलीटों के क्रम में पहली थीं. वह लीगल थ्रो दर्ज करने में विफल रही हैं. सीमा ने मार्किंग एरिया से काफी दूर थ्रो किया है. अगर वो लीगल थ्रो होता तो करीब 55 मीटर की दूरी तय करता. सीमा पूनिया को अब इससे अच्छा प्रदर्शन करना होगा. सीमा पूनिया एशियन गेम्स में दो बार मेडल जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है.
भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ओलंपिक में आज से अपना अभियान शुरु करेंगे. अमित पंघाल पहले मुकाबले में युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) से राउंड 16 मुकाबले में होगा. रिवास रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीते थे. यह मुकाबला सुबह 7.30 बजे शुरू होगा.
शनिवार को सिंधु के अलावा सबकी निगाहें पूजा रानी पर भी हैं. पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में जीतने के इरादे से उतरेंगी. पूजा का मुकाबला रियो ओलंपिक की ब्रोंज मेडल विजेता चीनी बॉक्सर ली क्यू से है. यह मुकाबला दोपहर 3.36 बजे से शुरू होगा.
पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जू यिंग से मुलाबला है. यह मैच दोपहर 3.20 पर शुरू होगा. अगर सिंधु ये मैच जीतती हैं तो वे फाइनल में पहुंच जाएंगी और मेडल पक्का हो जाएगा. इससे पहले सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को मात दी.
टोक्यो ओलंपिक में मेडल की रेस में चीन सबसे आगे है. वहीं, दूसरे नंबर पर जापान और तीसरे पर अमेरिका है. भारत ने अब तक सिर्फ 1 मेडल जीता है.
ओलंपिक का 8वां दिन भारत के लिए कुछ अच्छा कुछ बुरा रहा. जहां एक ओर शटलर पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. तो वहीं तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गईं. हालांकि, भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाया. उसने पूल ए के अपने आखिरी मैच में जापान को 5-3 से हरा दिया है. भारत की ये चौथी जीत रही. इसके अलावा महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लवलीना ने बॉक्सिंग में पहला मेडल पक्का किया है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लवलीना ने बॉक्सिंग में पहला मेडल पक्का किया है.
गोल्फ
सुबह 4:15 बजे: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले
एथलेटिक्स
सुबह 6:00 बजे: महिला चक्का फेंक, सीमा पूनिया, क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए
सुबह 7:25 बजे: महिला चक्का फेंक, कमलप्रीत कौर, क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी
दोपहर बाद 3:40 बजे: पुरुष लंबी कूद, सिरिशंकर क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी
तीरंदाजी
सुबह 7:18 बजे: अतनु दास बनाम ताकाहारू फुरुकावा (जापान), प्री-क्वार्टर फाइनल
सुबह 11:15 बजे: क्वार्टर फाइनल मुकाबले
दोपहर 12:15 बजे: सेमीफाइनल मुकाबले
दोपहर 1:00 बजे: कांस्य पदक मैच
दोपहर 1:15 बजे: स्वर्ण पदक मैच
मुक्केबाजी
सुबह 7:30 बजे: अमित पंघल बनाम युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वार्टर फाइनल
दोपहर बाद 3:36 बजे: पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला क्वार्टर फाइनल
निशानेबाजी
सुबह 8:30 बजे: अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत, महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन क्वालिफिकेशन
दोपहर 12:30 बजे फाइनल
सेलिंग (पाल नौकायन)
सुबह 8:35 बजे: केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ में रेस 10, 11 एवं 12
हॉकी
सुबह 8:45 बजे: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला पूल-ए मैच
बैडमिंटन
दोपहर बाद 3:20 बजे: महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)