India Hockey Player Lalremsiami: ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे, जबकि भारत सिर्फ एक गोल कर पाया है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ब्रॉन्ज के लिए महिला टीम की टक्कर ग्रेट ब्रिटेन से होगी. खैर आज देश को उन सभी 16 बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया है. यहां आपको फॉरवर्ड लालरेमसियामी से जुड़ी जानकारी मिलेंगी.
भारत को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने 2-1 से हरा दिया. फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम भले नहीं पहुंची हो लेकिन अभी कांस्य पदक की रेस में बनी हुई है. इसके लिए भारतीय महिला टीम को 6 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ना है.
जून 2019 में लालरेमसियामी के पिता का निधन हो गया था. उस वक्त लालरेमसियामी टीम के साथ ही थीं. पिता की मौत के बावजूद लालरेमसियामी ने टीम के साथ रहने का फैसला किया और FIH महिला हॉकी सीरीज में हिस्सा लिया.
पढ़ें - फैक्ट्री में काम करके मां ने नेहा गोयल को बनाया हॉकी स्टार
लालरेमसियामी मिजोरम की पहली महिला खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले 25 साल पहले तीरंदाजी में लालरेमसांगा मिजोरम से ओलंपियन बने थे.
16 साल की उम्र में जब लालरेमसियामी का सिलेक्शन हुआ तो उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह हिंदी या इंग्लिश नहीं आती थी. तब वह साइन लैंग्वेज से बात करने की कोशिश करती थीं. शुरुआत में वह अपनी आइडल रानी रामपाल के साथ रूम शेयर करके रही थीं, जो उनके लिए किसी सपने से कम नहीं रहा होगा.
इस ओलंपिक में भारत की टीम की शुरुआत काफी अच्छी नहीं हो पाई थी. पहले मैच में नीदरलैंड्स ने टीम इंडिया को मात दी, फिर जर्मनी ने 2-0 से टीम इंडिया को हराया. ग्रेट ब्रिटेन ने टीम इंडिया को 4-1 पटकनी दी. लेकिन इसके बाद खेल पलटा.
पहले महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हराया. फिर आयरलैंड अपने एक अन्य मैच में हार गई. इसी की वजह से भारतीय टीम की एंट्री क्वार्टरफाइनल में हुई. लेकिन क्वार्टरफाइनल में टॉप रैंकिंग वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को भारत की बेटियों ने हरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी और दुनिया को चौंका दिया.
पढ़ें - बनना चाहती थीं गोलकीपर, बन गईं डिफेंडर, ऐसा है दीप ग्रेस एक्का का सफर
टीम की खिलाड़ियों ने लालरेमसियामी का प्यार का नाम सियामी रखा हुआ है. वह टीम की सबसे अच्छी फॉरवर्ड खिलाड़ियों में से एक हैं.
भारतीय टीम की फॉरवर्ड लालरेमसियामी टीम में जगह बनाने वाली मिजोरम की पहली खिलाड़ी हैं.