Tokyo olympics 2020 में मीराबाई चनू ने जीता सिल्वर, परिवार ने ऐसे मनाया जश्न

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चनू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीता. उनकी जीत पर मणिपुर स्थित उनके घर में परिवार और पड़ोसियों ने भी जीत का जश्न मनाया. 49 किलो ग्राम वर्ग में भारत के लिए उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है.

Advertisement
ओलंपिक में मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला पदक (फोटो-PTI) ओलंपिक में मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला पदक (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जीता पहला मेडल
  • परिवार-पड़ोसियों ने भी किया सेलिब्रेट

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चनू ने 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. जब वे भारत के लिए इतिहास रच रही थीं, तब देश के साथ-साथ उनके परिवार और पड़ोसियों की भी नजरें टीवी स्क्रीन पर टिकी थीं. जैसे ही उन्होंने इतिहास रचा, मीराबाई चनू के परिजन और पड़ोसी जश्न में डूब गए. 

Advertisement

खेल के दौरान उनके परिजन और पड़ोसी प्रार्थना करते भी नजर आए. मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीतकर देश के लिए पहला मेडल जीत लिया है. मीराबाई चनू के परिजन मैच के दौरान तालियां बजाते और प्रार्थना करते नजर आए. इस दौरान सभी लोगों ने मास्क भी लगा रखा था. पूरा देश उनकी इस जीत पर गर्व कर रहा है.

मीराबाई चनू की इस जीत पर परिवार, पड़ोसी और उनके दोस्त बेहद खुश हैं. इम्फाल में एक रिश्तेदार ने जीत के बाद कहा कि हम बेहद खुश हैं. यह उसकी मेहनत का नतीजा है. मणिपुर और भारत को उस पर गर्व है. 

जीत पर क्या बोले मीराबाई चनू के पिता?

मीराबाई चनू की जीत से उत्साहित पिता सैखोम कृति ने कहा कि मुझे गर्व है, मेरी बेटी ने देश का नाम रोशन किया है. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी को ओलंपिक में सिल्वर मेडल मिला. यह एक सपने के सच होने जैसा है. मेरी बेटी ने शुरुआती दौर में बहुत मुश्किलों का सामना किया था. वह बहुत मेहनती है. पर इम्फाल के खुमान लम्पक स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए ट्रकों पर चढ़कर करीब 35 किलोमीटर तक जाती थी. हम गोल्ड की उम्मीद में थे, लेकिन सिल्वर से भी बेहद खुश हैं.

बेटी की कामयाबी पर क्या है मां का रिएक्शन? 

मीरा बाई चनू की मां ने बेटी की जीत पर कहा कि मुझे पूरा भरोसा था कि बेटी जीतकर कुछ न कुछ देश के लिए लेकर आएगी. शुरुआत में जब मैं टेलीविजन देखती थी, तब घबरा जाती थी वह हार जाएगी. हालांकि आज देखकर लगा कि बेटी कुछ न कुछ लेकर आएगी. मेरी बेटी बहुत मेहनती है. वह भारत का गौरव लेकर आई है. मुझे उसकी मां होने पर गर्व है.

Advertisement
मीराबाई चनू को इतिहास रचते देखते परिजन.

Manipur | We're happy that she got the first medal for India. We expected her to win a gold medal but we are happy that she won the silver medal. She has made us and the whole country proud of her, say Saikhom Tombi and Saikhom Kriti, parents of #MirabaiChanu#Olympics pic.twitter.com/bcTFcdt9b0


Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम का बेहतरीन आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से दी मात

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

यह पहली बार है जब भारत ने ओलंपिक के पहले ही दिन सिल्वर मेडल से अपना खाता खोला हो. भारत्तोलन में सिल्वर मेडल लाने वाली वे पहली भारतीय महिला भी हैं. मीराबाई चनू को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बधाई दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि भारत के लिए ओलंपिक 2020 में इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी. वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल के लिए बधाई. उनकी सफलता हर किसी को प्रोत्साहित करेगी.

भारत ने रचा इतिहास

मीराबाई चनू ने क्लीन एंड जर्क में 115 केजी और स्नैच में 87 केजी से कुल 202 केजी वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किया है.  चीन की झिहुई होउ ने टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन में कुल 210 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि इंडोनेशिया की विंडी केंटिका आयशा ने कांस्य पदक जीता.

Advertisement

चनू महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा भार उठाने में सफल रही और कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय भारोत्तोलक बन गईं. मीराबाई चनू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement