Wimbledon: चोटिल राफेल नडाल से पिता कहते रहे- कोर्ट छोड़ दो, पर वो जीत कर ही लौटे

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल पेट दर्द से जूझ रहे थे, पर वह हार मानने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने 11वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्स को हराकर विम्बलडन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Advertisement
Rafael Nadal (Getty) Rafael Nadal (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • नडाल विम्बलडन के सेमीफाइनल में
  • अब उनका सामना किर्गियोस से होगा

Injured Rafael Nadal: पेट के दर्द से जूझते हुए राफेल नडाल ने 11वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्स को हराकर विम्बलडन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. उनके पिता दर्शक दीर्घा से हाथ हिलाकर उन्हें कोर्ट छोड़ने के लिए कह रहे थे... लेकिन 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल कहां हार मानने वालों में से हैं. 

दर्द की वजह से अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे नडाल ने 3- 6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 से जीत दर्ज की. जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘एक क्षण के लिए मुझे लगा कि मैं मैच खत्म नहीं कर सकूंगा.’

Advertisement

अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा, जिन्होंने चिली के क्रिस्टियन गारिन को 6-4, 6-3, 7-6 से हराया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच की टक्कर कैम नॉरी से होगी.

महिला सेमीफाइनल में 2019 की चैम्पियन सिमोना हालेप का सामना एलेन राइबाकिना से होगा, जबकि ओंस जबाउर की टक्कर ततयाना मारिया से होगी. हालेप ने अमांडा एनिसिमोवा को 6-2, 6- 4 से हराया, जबकि राइबाकिना ने एला टोमजानोविच को 4-6, 6-2, 6- 3 से शिकस्त दी.

नडाल का इस जीत के साथ 2022 में अपराजेय अभियान 19-0 का हो गया. वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और जून में फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं. उन्होंने कभी सत्र के पहले तीन ग्रैंड स्लैम खिताब एक साथ नहीं जीते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement