Novak Djokovic Wimbledon 2025: नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन 2025 के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने इटली के फ्लावियो कोबोली को कड़े मुकाबले में चार सेटों में हराया. यह मैच सेंटर कोर्ट पर 3 घंटे 11 मिनट तक चला, जिसमें जोकोविच ने 6-7 (6-8), 6-2, 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की. अब सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर 1 जानिक सिनर से होगा. सिनर ने अमेरिकन बेन शेल्टन को सीधे सेटों में 7-6 (7-2), 6-4, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.
इस जीत के साथ 38 साल के जोकोविच ने ओपन एरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल (52) खेलने के मामले में क्रिस एवर्ट की बराबरी कर ली. साथ ही उन्होंने विम्बलडन में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल (14) खेलने का अपना रिकॉर्ड और मजबूत कर लिया.
छठी रैंकिंंग वाले जोकोविच ने जल्दी ब्रेक लेकर बढ़त बनाई, लेकिन कोबोली ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया और मुकाबला टाईब्रेक तक पहुंचा. टाईब्रेक में 23 साल के कोबोली ने 3-1 की बढ़त ली और जोकोविच की वापसी के बाद स्कोर 6-6 होने पर भी सेट अपने नाम कर लिया.
दूसरे सेट में जोकोविच ने जोरदार वापसी की. उन्होंने दो बार कोबोली की सर्विस तोड़ते हुए आसानी से सेट जीत लिया और मैच बराबर कर दिया. तीसरा सेट काफी कड़ा रहा, लेकिन जोकोविच ने आखिर में एक अहम ब्रेक लेकर 7-5 से यह सेट भी अपने नाम कर लिया.
चौथे सेट में भी वही कहानी दोहराई गई. जोकोविच ने 5-4 की बढ़त बनाई थी और मैच जीतने के लिए सर्विस करने आए. उन्होंने 40-15 पर दो मैच प्वाइंट हासिल किए, लेकिन कोबोली ने दोनों बचा लिए, एक तो उस वक्त जब जोकोविच कोर्ट पर फिसल गए थे. इसके बाद जोकोविच ने खुद को संभाला और आखिरकार मैच जीत लिया.
नोवाक जोकोविच ने मैच में 39 शानदार शॉट (विनर्स) लगाए, जबकि कोबोली ने 51 विनर्स मारे. जोकोविच की पहली सर्विस पर सफलता दर 75% रही, यानी जब उन्होंने पहली सर्विस डाली, ज्यादातर बार उन्होंने प्वाइंट जीता.
हार के बावजूद फ्लावियो कोबोली की रैंकिंग में सुधार हुआ है और वो अब एटीपी रैंकिंग में पांच पायदान चढ़कर नंबर 19 पर पहुंच गए हैं. जोकोविच ने कोबोली की तारीफ करते हुए कहा कि उसमें आगे बढ़ने की पूरी क्षमता है. जोकोविच ने कहा- फ्लावियो को शानदार टूर्नामेंट के लिए ढेर सारी बधाई, उसने बेहतरीन खेल दिखाया, वो निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों में से है, जिन्हें हम आगे भी कई बार खेलते देखेंगे.
aajtak.in