Indian Tennis Players in Wimbledon 2023: विम्बलडन 2023 में भारत की उम्मीद रोहन बोपन्ना, अपने पार्टनर मैथ्यू एब्डेन के के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सोमवार को जोहानस मंडे और जैकब फर्नले की ब्रिटिश जोड़ी को हराकर विम्बलडन के पुरुष युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने कोर्ट तीन पर खेले गए दूसरे दौर के मैच में मंडे और फर्नले को 7-5, 6-3 से हराया. बोपन्ना और एब्डेन की अगली भिड़ंत रीज स्टैल्डर और डेविड पेल से होगी. अमेरिकी-डच जोड़ी ने रविवार को निकोलस माहुत और लॉयड ग्लासपूल को 4-6, 6-3, 7-6 (10-7) से हराया था.
कार्लोस अल्कराज और नोवाक जोकोविच का रहा ये रिजल्ट
शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज और दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं गत महिला चैंपियन एलेना रयबाकिना मुश्किल से अंतिम आठ में पहुंच गईं. पिछले साल की फाइनलिस्ट ओन्स जाबेउर ने दो बार की चैंपियन पेट्रा क्वितोवा को 6-0, 6-3 से हराया. वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने भी सीधे सेटों में जीत हासिल की.
क्लिक करें: विम्बलडन में इश्क लड़ा रहे हैं ये दो खिलाड़ी, रिएक्शन VIDEO वायरल
जोकोविच ने ह्यूबर्ट हर्काज को 7-6 (8/6), 7-6 (8/6), 5-7, 6-4 से हराया. जोकोविच इस बात खिताबी मुकाबला जीतते हैं तो यह उनका आठवां विम्बलडन खिताब होगा, वहीं उनका यह रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम होगा. नोवाक इससे पहले 7 बार विम्बलडन का खिताब जीत चुके हैं. टूर्नामेंट में 100वें मैच में सर्बियाई खिलाड़ी ने 90वीं जीत दर्ज की.
वहीं कार्लोस अल्कराज 2021 के उपविजेता माटेओ बेरेटिनी से पहला सेट हार गए, पर उन्होंने फिर 3-6, 6-3, 6-3, 6-3 से जीतकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.
aajtak.in