US Open 2025: आर्यना सबालेंका लगातार दूसरी बार बनीं US ओपन चैम्पियन, अमांडा अनिसिमोवा का सपना टूटा

दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 के वूमेन्स सिंगल्स सेमीफाइनल में जेसिका पेगुला को हराया था. अब फाइनल में भी उन्होंने यूएसए की ही अमांडा अनिसिमोवा को पराजित कर खिताब जीत लिया.

Advertisement
आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स खिताब जीता (Photo: Getty Images) आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स खिताब जीता (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 07 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. शनिवार (6 सितंबर) को न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आर्यना सबालेंका ने यूएसए की अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 7-6 (3) से हराया. सबालेंका को आठवीं वरीयता हासिल अनिसिमोवा के खिलाफ मुकाबला जीतने में 1 घंटा और 34 मिनट लगे.

आर्यना सबालेंका लगातार दूसरी बार यूएस ओपन चैम्पियन बनी हैं. उन्होंने पिछले साल भी यहां पर खिताब जीता था. 2014 के बाद ऐसा पहला मौका है जब यूएस ओपन के महिला सिंगल्स में किसी खिलाड़ी ने अपना टाइटल डिफेंड किया. सबालेंका का ये चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब रहा.

Advertisement

आर्यना सबालेंका दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2023, 2024) भी जीत चुकी हैं. दूसरी तरफ अमांडा अनिसिमोवा लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रही थीं, लेकिन वो फिर खिताब नहीं जीत सकीं. विम्बल्डन 2025 के वूमेन्स सिंगल्स फाइनल में अनिसिमोव को पोलैंड की इगा स्वियातेक के हाथों 0-6, 0-6 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

27 साल की आर्यना सबालेंका ने पहले सेमीफाइनल में यूएसए की जेसिका पेगुला को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. वहीं 24 वर्षीय अमांडा अनिसिमोवा ने सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका को 6-7 (4), 7-6 (3), 6-3 से पराजित किया था.

अल्कारेज और सिनर के बीच होगी जोरदार टक्कर
उधर यूएस ओपन 2025 के मेन्स सिंगल्स फाइनल में 7 सितंबर (रविवार) को वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर का सामना स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होना है. इतालवी खिलाड़ी सिनर ने दूसरे सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स ऑगर अलियासिमे (25वीं सीड) को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया था. वहीं वर्ल्ड नंबर-2 अल्कारेज ने पहले सेमीफाइनल में सातवीं सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-4, 7-6 (4), 6-2 से हराया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement