कोरोना संकट के बीच पूर्व नंबर वन और छह बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन में शानदार खेल जारी है. 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की कवायद में लगीं सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया की गैरवरीय खिलाड़ी त्स्वेताना पिरोनकोवा को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेरेना 39वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंची हैं.
यूएस ओपन में उन्हें जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी सेरेना को 3 सेट में जीत मिली. सेरेना ने यह मैच 4-6 6-3 6-2 से जीता. उन्हें लगातार 3 मैचों में 3 सेट में जीत मिली है. सेरेना की ऑर्थर ऐश स्टेडियम में यह 101वीं जीत है और ऐसा करने वाली वह पहली खिलाड़ी बनीं. अब सेमीफाइनल में उनका सामना पूर्व नंबर-1 बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से होगा. अजारेंका ने बेल्जियम की 16वीं वरीयता प्राप्त एलिस मेर्टेंस को 6-1, 6-0 से मात दी.
सेरेना और अजारेंका के बीच अब तक जो 22 मैच खेले गए हैं, उनमें अमेरिकी खिलाड़ी ने 18 बार जीत दर्ज की है. इनमें 2012 और 2013 के यूएस ओपन फाइनल भी शामिल हैं. उधर, जापान की नाओमी ओसाका ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है, जहां उनका सामना अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा.
मुकाबले की शुरुआत सेरेना के लिए अच्छी नहीं रही और पहले सेट में उन्हें 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस हार के बाद 38 साल की सेरेना ने जोरदार वापसी की और अगले दोनों सेट में बुल्गारियाई खिलाड़ी के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा और शेष दोनों सेट 6-3, 6-2 से जीत लिया. इस जीत के साथ ही वह सेमीफाइनल में भी पहुंच गईं.
छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स ने अंतिम 2 सेट में पिरोनकोवा के सामने अनुभव का प्रदर्शन किया. बुल्गारियाई खिलाड़ी पिरोनकोवा के लिए शानदार शुरुआत के बाद हार जाना निराशाजनक रहा. सेरेना के साथ पिरोनकोवा की 5 मुकाबले में यह पांचवीं हार है. पिरोनकोवा ने अपने खेल से लोगों को चौंका दिया क्योंकि 2017 में विंबल्डन के बाद उनका यह पहला प्रोफेशनल टूर्नामेंट था.
थीम और मदवेदेव सेमीफाइनल में
पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम और तीसरे वरीय दानिल मदवेदेव भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पिछले साल के उप विजेता दानिल मदवेदेव ने हमवतन रूसी खिलाड़ी और दसवें वरीय आंद्रेई रूबलेव को 7-6 (6), 6-3, 7-6 (5) से हराया. मदवेदेव ने टूर्नामेंट में अब तक कोई सेट नहीं गंवाया है और उन्होंने अपने मित्र रूबलेव के खिलाफ ब्रेक प्वाइंट का सामना भी नहीं करना पड़ा.
दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी थीम को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 21वें वरीय अलेक्स डि मिनौर को 6-1, 6-2, 6-4 से हराने में कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी. अब थीम और मेदवेदेव सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे. पुरुष वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल पांचवें वरीय अलेक्सांद्र जेवरेव ओर 20वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेना बस्टा के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
aajtak.in