सानिया बनीं ओस्ट्रावा ओपन चैम्पियन, जीता सीजन का पहला खिताब

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सीजन का पहला खिताब जीता. रविवार को उन्होंने अपनी चीनी जोड़ीदार शुआई झेंग के साथ ओस्ट्रावा ओपन के महिला युगल फाइनल में केटलिन क्रिस्टियन और एरिन रोटलिफ की जोड़ी को हराया.

Advertisement
Sania Mirza and Shuai Zhang. (Getty) Sania Mirza and Shuai Zhang. (Getty)

aajtak.in

  • ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य),
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • सानिया मिर्जा ने सीजन का पहला खिताब जीता
  • चीनी जोड़ीदार शुआई झेंग के साथ जीता फाइनल

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सीजन का पहला खिताब जीता. रविवार को उन्होंने अपनी चीनी जोड़ीदार शुआई झेंग के साथ ओस्ट्रावा ओपन के महिला युगल फाइनल में केटलिन क्रिस्टियन और एरिन रोटलिफ की जोड़ी को हराया.

भारत और चीन की दूसरी वरीय जोड़ी ने अमेरिका की क्रिस्टियन और न्यूजीलैंड की रोटलिफ की तीसरी वरीय जोड़ी को खिताबी मुकाबले में एक घंटा और चार मिनट में 6-3 6-2 से शिकस्त दी.

Advertisement

34 साल की सानिया और झेंग ने इस डब्ल्यूटीए 500 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में इरी होजुमी और माकोतो निनोमिया की जापान की चौथी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2 7-5 से हराया था.

सानिया सत्र में दूसरी बार फाइनल में खेल रही थीं. इससे पहले उन्होंने पिछले महीने अमेरिका में क्रिस्टिना मशाले के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए 250 क्लीवलैंड प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां इस जोड़ी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement