Sania Mirza US Open 2022: सानिया मिर्जा चोटिल, यूएस ओपन नहीं खेलेंगी, बदल सकती हैं संन्यास का फैसला

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने साल के आखिर में रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था. वह अब चोटिल हो गई हैं और उन्होंने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया है. सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में संन्यास के फैसले को बदलने के संकेत दिए हैं.

Advertisement
Sania Mirza (Instagram) Sania Mirza (Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

Sania Mirza US Open 2022: भारतीय स्टार टेनिस महिला प्लेयर सानिया मिर्जा ने अपने फैन्स को एक बड़ा झटका दिया है. उन्होंने चोट के कारण साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया है. सानिया मिर्जा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी शेयर की है.

35 साल की सानिया ने इसी साल के शुरुआत में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि यह साल (2022) उनके करियर का आखिरी रहेगा. आखिर में वह टेनिस को अलविदा कह देंगी.

Advertisement

सानिया बदलेंगी अपने संन्यास का फैसला

मगर अब सानिया ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा है कि वह अब अपने संन्यास के फैसले को बदल सकती हैं. यानी हो सकता है कि वह इस साल संन्यास ना लें. यह सानिया के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि इस साल यूएस ओपन 29 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा.

सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कही ये बातें

6 बार की डबल्स ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सानिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'दोस्तों एक अपडेट है. मेरे पास कुछ अच्छी खबरें नहीं हैं. दो हफ्ते पहले कनाडा में खेलते हुए मेरी कोहली में चोट लगी थी. तब यह पता नहीं था कि यह चोट इतनी ज्यादा गंभीर होगी. मगर कल मेरा स्कैन किया गया.'

हैदराबाद की रहने वाली सानिया ने आगे लिखा, 'दुर्भाग्य से यह चोट ज्यादा गंभीर निकली. मैं कुछ हफ्तों के लिए बाहर रहूंगी और यूएस ओपन से हट रही हूं. यह सही नहीं है. यह मेरे संन्यास के प्लान को बदल सकता है, लेकिन मैं आप सभी के लिए पोस्ट करती रहूंगी.'

Advertisement

सानिया को अपने संन्यास के फैसले पर पछतावा भी था

हाल ही में सानिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने संन्यास के फैसले पर पछतावा है. यह फैसला कुछ जल्दी ही कर लिया है. सानिया ने सोनी नेटवर्क के एक्स्ट्रा सर्व कार्यक्रम में कहा था, 'सच में मुझे लगता है कि मैंने बहुत जल्दी घोषणा कर दी और मुझे इस पर पछतावा हो रहा है क्योंकि अब मुझसे केवल इसी बारे में पूछा जा रहा है.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement