US Open के बाद पहले मैच में नोवाक जोकोविच ने किया ‘अच्छा बर्ताव’

नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन में अनजाने में की गई गलती से बाहर किए जाने के बाद बुधवार को अपने पहले मैच में अच्छा बर्ताव किया.

Advertisement
Novak Djokovic (@atptour) Novak Djokovic (@atptour)

aajtak.in

  • रोम,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • जोकोविच ने इटालियन ओपन के शुरुआती दौर में आसान जीत दर्ज की
  • नौ बार के चैम्पियन नडाल 7 महीने के बाद वापसी कर रहे हैं
  • फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिए यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट

शीर्ष रैंकिंग के सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन में अनजाने में की गई गलती से बाहर किए जाने के बाद बुधवार को अपने पहले मैच में अच्छा बर्ताव किया. उन्होंने इटालियन ओपन के शुरुआती दौर के मैच में स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी सालवाटोर कारूसो पर 6-3 6-2 से आसान जीत दर्ज की और इस दौरान वह ‘चेयर अंपायर’ से ज्यादातर समय शिष्ट व्यवहार करते ही दिखे.

Advertisement

पहले सेट में जब अंपायर लाल बजरी पर गेंद के निशान को देखने आए और उन्होंने इसे कारूसो के पक्ष में कर दिया तो जोकोविच ने महज इतना जवाब दिया, ‘हां’ और अपने लाल जूतों से इस निशान को मिटा दिया.

जब कारूसो ने अपने प्रदर्शन से उन्हें प्रभावित किया जिन्होंने 13 विनर जमाए तो जोकोविच ने कहा, ‘शानदार.’ सोमवार को जोकोविच ने कहा था कि 10 दिन पहले अनजाने में ‘लाइन जज’ के गले में बॉल मारने के कारण यूएस ओपन से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने ‘बड़ा सबक’ सीखा.

चार बार के रोम चैम्पियन जोकोविच का सामना अब इटली के क्वालिफायर मार्को सेचिनाटो और फिलिप क्रोजिनोविच के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. नौ बार के रोम चैम्पियन राफेल नडाल सात महीने के बाद प्रतियोगिता में वापसी कर रहे हैं और उनका सामना पाब्लो कारेनो बुस्टा से होगा.

Advertisement

रोम के माटियो बेरेटिनी ने अर्जेंटीना के फेडरिको कोरिया को 7-5 6-1 से और मारिन सिलिच ने छठे वरीय डेविड गोफिन को 6-2 6-2 से शिकस्त दी. महिलाओं के टूर्नामेंट में क्वालिफायर दांका कोविनिच ने छठी वरीय बेलिंडा बेनसिच को 6- 6-1 से हराकर बाहर कर दिया.

यह टूर्नामेंट मई में आयोजित होना था, लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया और यह फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है, जो 11 दिन में शुरू हो रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement