पहले भारत, फिर न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान आराम से सेमीफाइनल की ओर बढ़ चला है. लेकिन थोड़ा ही सही, आराम उसने भारत को भी दिया है. ठीक है कि भारत को पाकिस्तान से कोई एहसान नहीं चाहिए, खासकर तब जब उस जीत के बाद वो पूरा मुल्क सनक का शिकार है. उस सनक को धिक्कार है. लेकिन मजेदार बात है कि न्यूजीलैंड की हार से भारत के लिए समीकरण तीर की तरह सीधे हो गये हैं. भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला एक तरह से क्वार्टरफाइनल जैसा होगा. दोनों के लिए करो या मरो की स्थिति रहेगी. जीतने वाली टीम की सेमी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बेहतर होंगी और हारने वाली टीम के लिए आगे का रास्ता एक तरह से बंद हो जाएगा. देखिए ये एपिसोड.