टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के सपने को एक बार फिर ऑस्टेलिया ने चूर चूर कर दिया. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. मैथ्यू वेड 19वें ओवर में तीन छक्के जड़े और इसी के साथ पाकिस्तान के हाथ आती जीत फिसल गई. हार का ठिकरा कई पाकिस्तान फैंस हसन अली पर फोड़ रहे हैं. क्योंकि हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया जिसके बाद मैच का रुख पलट गया. और पाकिस्तान के हाथ से मैच फिसल गया. हसन के कैच छोड़ने को लेकर पाकिस्तान के लोग बौखलाए हुए हैं. देखें वीडियो.