इंग्लैंड की यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट में नस्लवाद को लेकर छिड़ा विवाद अब थमता दिख रहा है. अजीम रफीक ने टीम के साथी खिलाड़ियों पर जो आरोप लगाए थे, अब उस विवाद को खत्म कर दिया गया है. यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के नए चीफ लॉर्ड कमलेश पटेल के पद संभालने के 72 घंटे के भीतर ये मामला सेटल हुआ. अजीम रफीक और यॉर्कशायर क्रिकेट के बीच 2 लाख यूरो में मामले का निपटारा हुआ.
यॉर्कशायर क्रिकेट की ओर से अजीम रफीक से माफी मांग ली गई है. यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के नए चीफ लॉर्ड पटेल के मुताबिक उन्होंने रविवार को अजीम रफीक से 6 घंटे की बात की है और इसी के साथ अब मामला खत्म हो गया है.
विवाद खत्म होने पर अजीम रफीक ने कहा कि वह लॉर्ड पटेल का शुक्रिया अदा करते हैं, इस मामले को एक साल नहीं लगना चाहिए था. मैं इस तरह के रेसिज्म के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहूंगा, सेलेक्ट कमेटी के सामने भी अपनी बात रखूंगा.
यॉर्कशायर क्रिकेट के नए चीफ लॉर्ड पटेल ने अजीम रफीक की तारीफ की और कहा कि उन्होंने इस सच को सभी के सामने रखा है.
आपको बता दें कि अजीम रफीक के द्वारा आरोप लगाया गया था कि इंग्लैंड की काउंटी टीम यॉर्कशायर में उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई. ये विवाद लंबे वक्त से चल रहा था, हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भी इस विवाद के चलते बीबीसी ने अपने एक प्रोग्राम से हटा दिया था.
aajtak.in