T20 WC: शार्दुल या ईशान किशन? किसे प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहेंगे विराट कोहली

T20 WC: भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ है, ऐसे में क्या टीम इंडिया कोई बदलाव करेगी. हार्दिक पंड्या भले ही फिट घोषित हुए हो, लेकिन प्लेइंग-11 में जगह पर सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement
क्या शार्दुल ठाकुर को मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह? (File) क्या शार्दुल ठाकुर को मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह? (File)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से
  • ईशान या शार्दुल को मिल सकता है मौका?

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के हाथों हार कर भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अब हर किसी की नज़र 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर टिकी है. टीम इंडिया को दो मैचों की बीच में काफी वक्त मिल गया है, लेकिन सवाल ये भी है कि क्या भारतीय टीम अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी. 

Advertisement

हार्दिक फिट हुए, क्या टीम में रहेंगे?
हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कंधे में कुछ तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उनके स्कैन करवाए गए थे. हार्दिक पंड्या की स्कैन रिपोर्ट आ गई है, जिसमें वह फिट बताए गए हैं. लेकिन क्या कप्तान विराट कोहली उन्हें टीम में रखेंगे. क्योंकि हार्दिक बॉलिंग करेंगे, ये अभी भी तय नहीं है. ऐसे में अगर बतौर बल्लेबाज ही उन्हें खेलना है, तो बॉलर के ऑप्शन की कमी खलेगी. 

क्या ईशान किशन टीम में आएंगे?
सवाल ये भी है कि क्या हार्दिक पंड्या की जगह ईशान किशन को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है. क्योंकि आईपीएल में ईशान किशन शानदार फॉर्म में थे, लेकिन दिक्कत ये भी है कि वो एक ओपनर हैं. ऐसे में क्या ऋषभ पंत के बाद आकर ईशान किशन एक फिनिशर की भूमिका निभा पाएंगे, क्योंकि वो नए हैं और वर्ल्डकप मैच का प्रेशर काफी ज्यादा है. 

Advertisement

शार्दुल ठाकुर की जगह बनेगी?
लगातार इस बात को लेकर सवाल उठ रहा है कि हार्दिक पंड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में लाया जाए. लेकिन शार्दुल बॉलर-ऑलराउंडर हैं जबकि हार्दिक अभी एक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं. ऐसे में अगर शार्दुल ठाकुर को टीम में लाया जाएगा, तो वह भुवनेश्वर कुमार की जगह लाया जा सकता है. क्योंकि भुवनेश्वर को यूएई में मूवमेंट नहीं मिल रही है, उनकी गति भी धीमी है. 

शार्दुल ठाकुर कई मौकों पर भारत को विकेट दिलवाते रहे हैं, ऐसे में उनका चयन टीम इंडिया का फायदा भी करवा सकता है. 

पाकिस्तान के खिलाफ ये थी भारत की प्लेइंग-11 
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement