T20 World Cup: स्मिथ ने माना- विराट ब्रिगेड खिताब की प्रबल दावेदार, बताई ये खास वजह

स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप में कुछ अच्छे मैच विनर हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली की टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी.

Advertisement
Steve Smith (Getty) Steve Smith (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया
  • रोहित शर्मा, KL राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारियां खेलीं

ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप में कुछ अच्छे मैच विनर हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली की टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी. भारत ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. रोहित शर्मा (60), केएल राहुल (39) और सूर्यकुमार यादव (38) ने उपयोगी पारियां खेलीं.

कोहली ने इस मैच में गेंदबाजी भी की, क्योंकि भारत छठे गेंदबाजी विकल्प की तलाश में हैं. स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ’ से कहा, ‘वह शानदार टीम है और उसके पास कुछ बेहतरीन मैच विनर हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘वे पिछले कुछ महीनों से इन हालात में खेल रहे हैं चूंकि आईपीएल इससे पहले ही खत्म हुआ है. उन्हें यहां की आदत पड़ चुकी है.’

स्मिथ ने भी इस मैच में 48 गेंदों में 57 रन बनाए और मार्च के बाद पहली बार अर्धशतक जमाया. उन्होंने कहा, ‘फिर से क्रीज पर कुछ समय बिताना अच्छा लगा. तीन विकेट गिरने के बाद यह आसान नहीं होता.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन नेट पर काफी समय बिताया और हालात के अनुकूल ढलने में उससे मदद मिली

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement