T20 WC: जब ओमान‌‌ के लिए एक साथ खेले 'Ind-Pak' के खिलाड़ी

ओमान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना मैच गंवा दिया, टी20 वर्ल्डकप में उसे आगे बढ़ने के लिए अपने मैच जीतने होंगे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Advertisement
T20 WC: Jatinder Singh (Getty Images) T20 WC: Jatinder Singh (Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • बांग्लादेश के खिलाफ ओमान की हार
  • एक साथ क्रीज़ पर थे जीशान-जतिंदर

Oman: टी-20 वर्ल्डकप के राउंड-1 मुकाबले में कई एसोसिएट देशों की टीमें भिड़ रही हैं. इस बार की को-होस्ट ओमान का खेल भी फैंस को पसंद आ रहा है. ओमान को बीते दिन बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन उस मैच में एक खास बात हुई, जब ओमान की बल्लेबाजी जारी थी तब कुछ ऐसा हुआ कि क्रीज़ पर एक तरफ भारत का खिलाड़ी था और दूसरी ओर पाकिस्तान का खिलाड़ी था.

जी, हुआ कुछ यूं कि जब ओमान की बल्लेबाजी हो रही थी तब ओमान के शानदार बल्लेबाज जतिंदर सिंह खेल रहे थे. जतिंदर ने 40 रनों की पारी खेली, उनके साथ ओमान के कप्तान जीशान मकसूद भी क्रीज़ के दूसरे ओर मोर्चा संभाले हुए थे. जीशान सिर्फ 12 रन ही बना पाए, दोनों ही अपनी टीम के काफी अहम बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

यही मौका काफी खास रहा, क्योंकि जतिंदर सिंह मूल रूप से भारत से हैं. जतिंदर सिंह का जन्म भारत के पंजाब के लुधियाना में हुआ था. लेकिन वह ओमान की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज जतिंदर का टी-20 में रिकॉर्ड अच्छा है, अभी तक उन्होंने इंटरनेशनल टी-20 में 30 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं. 

जबकि ओमान के कप्तान जीशान मकसूद मूलरूप से पाकिस्तानी हैं. जीशान का जन्म पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब में हुआ था. जीशान साल 2015 से ही ओमान टीम के लिए खेल रहे हैं, अब वह टीम के कप्तान हैं. उन्हीं की अगुवाई में ही ओमान टी-20 वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई कर पाई थी. 

बता दें कि बांग्लादेश के हाथों हार कर ओमान का अब दूसरे दौर में पहुंचना कुछ मुश्किल हो गया है. ओमान ने अपना एक मुकाबला जीता है, एक हारा है. सुपर-12 में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे अपने आगे के मुकाबले जीतने होंगे.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement