T20 WC: 'खराब प्रदर्शन का इससे क्या लेना-देना...' IPL का विरोध करने वालों पर भड़के गंभीर 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारतीय टीम ने अबतक दो मुकाबले गंवाए हैं और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है. अब विराट ब्रिगेड अपने अगले मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान का सामना करने वाली है. 

Advertisement
Gautam Gambhir (PTI) Gautam Gambhir (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • इंडियन प्रीमियर लीग के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर
  • लगातार दो हार के बाद लीग को बैन करने की उठी मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारतीय टीम ने अब तक दो मुकाबले गंवाए हैं और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है. अब विराट ब्रिगेड अपने अगले मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान का सामना करने वाली है. 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद कुछ लोग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो हैशटैग BanIPL भी काफी ट्रेंड हुआ था. अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर आईपीएल के सपोर्ट में आ गए हैं. गंभीर का मानना है कि आईपीएल से खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस मिलती है.

Advertisement

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'आप आईपीएल को दोषी नहीं ठहरा सकते. भारतीय क्रिकेट में अगर कुछ भी गलत होता है तो हर कोई आईपीएल की तरफ उंगली उठाने लगता है, ये गलत है. कभी-कभी आपको यह मानना होगा कि 2-3 टीमें आपसे बेहतर क्रिकेट खेल रही हैं. जितनी जल्दी आप इसे स्वीकार कर लेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा. 

गंभीर ने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले गेम में हम उतने बहादुर नहीं थे. हम खेल से पहले ही काफी नर्वस हो गए थे. इसका आईपीएल से क्या लेना-देना है?  2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी ऐसा हुआ था. उस समय भी हम इंडियन प्रीमियर लीग खेलकर वर्ल्ड कप में आए थे. आईपीएल महत्वपूर्ण है क्योंकि खिलाड़ियों को पर्याप्त मैच प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है. आप 2-3 मैचों के अभ्यास के साथ विश्व कप में नहीं जा सकते.'

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'अफगानिस्तान कोई कमजोर टीम नहीं है. उनके पास श्रीलंका और बांग्लादेश की तुलना में बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है.' इस मुकाबले में भारतीय टीम को नेट रनरेट के बारे में सोचने के बजाय पहले जीतने की कोशिश करनी चाहिए. एक बार जब आप गेम में होते हैं, तो स्थिति के अनुसार खेलते हैं.' 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement