T20 WC: भारत का टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड का सफर रविवार से शुरू हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ ही है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया लगातार ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही बायो बबल में घूम रही है, लेकिन इसका उनके मिशन वर्ल्डकप पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड में सीरीज खेली, फिर आईपीएल भी खेला और अब वर्ल्डकप खेल रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ी लगातार बायो बबल का हिस्सा रहे हैं.
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि बायो-बबल थकान वास्तविक है. आप इसे एक समय के बाद महसूस करना शुरू करते हैं. भले ही हम नहीं खेलते हैं हम इसे महसूस करते हैं. भारतीय टीम बहुत लंबे समय से बायो-बबल में है और यह उनके लिए एक अंतिम खिंचाव है.
आकाश चोपड़ा बोले कि विश्व कप बहुत बार नहीं होता है और यहां तक कि यह संस्करण भी 5 साल बाद हो रहा है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि बायो-बबल की थकान भारतीय टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी में बदलाव नहीं करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि राहुल को टी20 वर्ल्ड कप में खुलकर खेलने का पूरा लाइसेंस दिया जाना चाहिए.
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि विराट कोहली क्रम के शीर्ष पर तलाशने के लिए एक बहुत ही आकर्षक विकल्प हैं, लेकिन उन्हें नंबर-3 पर ही आना चाहिए. केएल राहुल और रोहित शर्मा को सलामी जोड़ी होनी चाहिए.
aajtak.in