T20 WC: 'यह उनके लिए अच्छा है...तो मेरे लिए भी', वॉर्नर ने रोनाल्डो बनने का किया प्रयास- VIDEO 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर आखिरकार फॉर्म में वापसी करने में सफल रहे. वॉर्नर ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. 

Advertisement
David Warner David Warner

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया 
  • डेविड वॉर्नर ने खेली 65 रनों की शानदार पारी

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर आखिरकार फॉर्म में वापसी करने में सफल रहे. वॉर्नर ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. 

मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में वॉर्नर ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नकल उतारने का प्रयास किया. वॉर्नर ने सामने रखी दो सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को उठाते हुए कहा, क्या मैं इसे हटा सकता हूं लेकिन, तुरंत बाद एक ऑफिशियल ने उन्हें स्पॉन्सरशिप के चलते बोतल को वापस सामने रखने के लिए कहा. वॉर्नर ने ऑफिशियल्स की बात मानते हुए कहा, 'यदि यह रोनाल्डो के लिए काफी अच्छा है तो मेरे लिए भी है.'

Advertisement

कुछ समय पहले यूरो कप 2020 के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो ने भी इसी कंपनी (कोका कोला) के सॉफ्ट ड्रिंक की दो बोतल को हटा दिया था. उसके बाद उन्होंने पानी की बोतल को हाथ में लेकर कहा था, ड्रिंक वॉटर. रोनाल्डो के इस बयान से सॉफ्ट ड्रिंक की कंपनी को काफी बड़ा नुकसान हो गया था. इस पूरे वाकए का असर था कि कोका कोला के शेयर करीब 1.6 प्रतिशत तक गिर गए थे और कंपनी को 5.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था.

डेविड वॉर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हर कोई मेरे फॉर्म के बारे में बात कर रहा था, जिसे मैंने दोहराया था कि यह ऐसी चीज नहीं है जिसको लेकर मैं चिंतित रहूं. यह सिर्फ मैदान पर उतरने और अच्छी शुरुआत करने बारे में था. हम बस यही करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि गेंदबाजों पर दबाव बन पाए.'

Advertisement

वॉर्नर ने बताया, 'वहां बीच मैदान पर निकलना और विकेट्स के बीच कुछ समय बिताना बहुत अच्छा लगा. इस तरह की छोटी-छोटी बातों से आपका दिमाग चकरा जाता है. जाहिर तौर पर पिछले छह से 12 महीनों में हमने इतना क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए मैं अक्सर ऐसी परिस्थितियों में नहीं रहा. सिर्फ अपने लिए रन बनाने के बारे में नहीं है. यह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के बारे में है और हम ऐसा करने में सफल रहे.' 

 



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement