T20 WC: ‘टीम इंडिया के पास भरपूर टैलेंट, लेकिन...’, T20 WC पर सौरव गांगुली का बयान

बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप से पहले मंत्र दिया है. सौरव का कहना है कि टीम इंडिया को हर मैच के हिसाब से ही खेलना चाहिए.

Advertisement
Sourav Ganguly (File) Sourav Ganguly (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • टी-20 वर्ल्डकप के लिए सौरव गांगुली का बयान
  • भारत में टूर्नामेंट जीतने का टैलेंट: गांगुली

T20 WC: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत की उम्मीदों को लेकर बयान दिया है. सौरव गांगुली का कहना है कि विराट कोहली ब्रिग्रेड के पास ये टूर्नामेंट जीतने के लिए पूरा टैलेंट है, लेकिन उन्हें इसके लिए परिपक्वता दिखानी होगी. 

सौरव गांगुली ने कहा कि आप इतनी आसानी से चैम्पियन बनते हैं, सिर्फ किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से ये नहीं होता है. आपको पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा और परिपक्वता दिखानी होगी. सौरव ने कहा कि विराट की टीम के पास पूरा टैलेंट है, रन बनाने और विकेट लेने के सभी स्किल हैं लेकिन दिमागी तौर पर भी पूरी तरह से तैयार रहना होगा. 

बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने बताया कि टीम इंडिया को हर एक मैच पर फोकस करना चाहिए, शुरुआत से ही टाइटल जीतने पर ध्यान नहीं लगाना चाहिए. सौरव बोले कि टाइटल की बात तो सिर्फ फाइनल में होती है, उससे पहले आपको काफी क्रिकेट खेलना होता है. 

Advertisement

सौरव बोले कि टीम इंडिया जिस भी टूर्नामेंट में उतरेगी खिताब जीतने की दावेदार होगी, लेकिन उन्हें अपने प्रोसेस पर ध्यान देना होगा. 

आईपीएल को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले साल आईपीएल भारत में ही होगा. आईपीएल, इंटरनेशनल क्रिकेट फिर से पटरी पर लौट रहा है और हर दिन के साथ बेहतर होता जा रहा है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ है. इसके अलावा सुपर-12 मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से मैच खेलना है. जबकि दो टीमों का चयन शुरुआती मैचों के बाद ही तय हो पाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले से ही यूएई में थे, इस बार महेंद्र सिंह धोनी भी बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं.   

Advertisement

(इनपुट: PTI)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement