T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का शुक्रवार को स्कॉटलैंड के साथ मुकाबला है. इससे पहले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मीडिया से बात की और कहा कि हम आने वाले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे. भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस पर अश्विन ने कहा कि अब काफी कुछ अफगानिस्तान पर ही निर्भर है.
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनकी टीम और कोच सेमीफाइनल के क्वालिफिकेशन के बारे में चर्चा करने की बजाय अपने दोनों मैच जीतने के बारे में ध्यान दे रहे हैं.
बता दें कि सुपर-12 में भारत ने अपनी पहली जीत बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से दर्ज की थी. इसके बावजूद भी पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड से मिली हार के कारण उनपर विश्व कप से बाहर होने का संकट मंडरा रहा है.
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘टीम ज़्यादा दूर का नहीं सोच रही और फ़िलहाल 5 नवंबर को स्कॉटलैंड से होने वाले मैच पर ध्यान दे रही है. उन्होंने बताया कि टीम में कोई भी सेमाफ़ाइनल की बात नहीं कर रहा और सब सिर्फ बचे हुए दो मैचों में अपना बेस्ट देने के बारे के बारे में सोच रहे हैं.
मुजीब को लेकर दिया ये बयान...
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैच को लेकर अश्विन ने कहा कि ये काफी फनी गेम है, अफ़ग़ानिस्तान ने अच्छी क्रिकेट खेली है. हम उनके आने वाले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. अफ़ग़ानिस्तान को अच्छे प्रदर्शन के लिए हमारी तरफ से गुड लक. अश्विन ने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि अगर मुजीब के लिए फीजियो की जरूरत हो तो काश हम मदद कर सकते.
बता दें कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा. इसके अलावा न्यूजीलैंड का एक मैच हारना जरूरी है, तभी कोई रास्ता बन सकता है.
aajtak.in