T20 WC: 'अब सब राशिद भाई के हाथ में', AFG-NZ मैच से पहले मीम्स की बाढ़

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं. शुक्रवार को टीम इंडिया ने अपने चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. अगर अफगान टीम कीवियों के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तो भारत के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका बनेगा. 

Advertisement
Team Afghanistan (getty) Team Afghanistan (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • न्यूजीलैंड-AFG मुकाबले पर टिकी हैं भारतीय उम्मीदें
  • अफगानिस्तान टीम के सपोर्ट में उतरे भारतीय फैंस

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं. शुक्रवार को टीम इंडिया ने अपने चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. अगर अफगानिस्तान टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तो भारत के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका बनेगा. 

ऐसे में अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले पर भारतीय फैंस की नजरें अभी से ही टिक गई हैं. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के प्रशंसक अफगानिस्तान टीम के सपोर्ट में उतर आए हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. ट्वीटर पर तो मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

Advertisement

भारत ने 39 गेंदों में जीता मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 85 रनों पर सिमट गई. जॉर्ज मुन्सी ने 24 और माइकल लीस्क ने 21 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट हासिल किया. 

जवाब में भारत ने 6.3 ओवरों में दो विकेट पर 89 रन बनाकर मैच जीत लिया. केएल राहुल ने 19 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की बदौलत 50 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.

भारत नेट रनरेट में सबसे ऊपर

स्कॉटलैंड के खिलाफ इस बड़ी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने नेट रनरेट के मामले में अफगानिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. तीसरे स्थान पर काबिज भारत का नेट रन रेट अब +1.619 हो गया है, जो ग्रुप-2 में सबसे बेहतर है. मोहम्मद नबी की अफगानिस्तान टीम का नेट रनरेट +1.481 और दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.277 का है. वहीं, टॉप पर चल रही पाक टीम का रन रेट +1.065 है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement