T20 WC: इंग्लैंड के खिलाफ KL राहुल का ‘धूम-धमाका’, WC में बनेंगे टीम के लिए गेम चेंजर!

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच में शानदार पारी खेली. आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में चल रहे राहुल ने अपनी लय को बरकरार रखा.

Advertisement
T20 WC: KL Rahul (@BCCI) T20 WC: KL Rahul (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST
  • केएल राहुल की इंग्लैंड के खिलाफ शानदार फिफ्टी
  • रोहित के साथ संभालेंगे ओपनिंग का जिम्मा

KL Rahul: टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होने से पहले टीम इंडिया वॉर्म-अप मैच खेल रही है. सोमवार को खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में केएल राहुल की जबरदस्त फॉर्म जारी रही. महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए ये अच्छे संकेत हैं. इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने 24 बॉल में शानदार 51 रन बनाए.

आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में रहे केएल राहुल ने यहां भी अपनी उस लय को बरकरार रखा. इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में शुरुआत से ही केएल राहुल ने बॉलर्स पर अपना दबदबा बनाए रखा. अपनी पारी में राहुल ने 3 छक्के और 6 चौके जड़े. 

Advertisement

टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत इसलिए भी हैं, क्योंकि सोमवार को ही विराट कोहली ने कन्फर्म कर दिया है कि केएल राहुल ही वर्ल्डकप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरेंगे. विराट कोहली खुद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में अब केएल राहुल टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

वर्ल्डकप शुरू होने से पहले ओपनिंग को लेकर काफी मंथन किया जा रहा था. क्योंकि इस वक्त टीम इंडिया के पास केएल राहुल, ईशान किशन जैसे ओपनर मौजूद हैं. ईशान किशन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में फिफ्टी जड़ी. 

IPL से ही जारी है शानदार फॉर्म

केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में कुल 626 रन बनाए और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल रहे. ऐसे में तभी साफ संकेत मिल गए थे कि टी-20 वर्ल्डकप में केएल राहुल तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. 

Advertisement

अगर टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो केएल राहुल भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. कुल 49 मैचों में राहुल ने लगभग 40 की औसत से 1557 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में केएल राहुल दो शतक जड़ चुके हैं. टेस्ट, टी-20 और वनडे में केएल राहुल के नाम शतक दर्ज हैं. केएल राहुल टी-20 बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement