T20 WC, India vs Pakistan: PCB ने ट्वीट की कोहली की ये तस्वीर, धोनी की भी हो रही तारीफ

मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी ने खेल भावना का परिचय देते हुए फैंस का दिल जीत लिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी एक फोटो शेयर करते हुए कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे है. 

Advertisement
IND vs PAK (Getty) IND vs PAK (Getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • भारतीय टीम के खेल भावना की हो रही है तारीफ 
  • पीसीबी ने भी कप्तान कोहली का फोटो ट्वीट किया  

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. रविवार को दुबई में टीम इंडिया को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ यह पहली जीत है.

मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी ने खेल भावना का परिचय देते हुए फैंस का दिल जीत लिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी एक फोटो शेयर करते हुए कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे है. 

Advertisement

पीसीबी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट.' 

वहीं, सोशल मीडिया पर भी मैच समाप्ति के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली विपक्षी कप्तान बाबर आजम और रिजवान को बधाई देते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही, भारतीय कप्तान ने मोहम्मद रिजवान को मुस्कुराते हुए गले भी लगाया. 

मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारतीय टीम के मेंटर एमएस धोनी से बातचीत की. दोनों लंबे वक्त तक बातचीत करते रहे, इसका वीडियो आईसीसी ने भी जारी किया है. इस दौरान पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी एमएस धोनी से मुलाकात की और हाथ मिलाया. 

...ऐसा रहा मुकाबला 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे. कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 57 रनों की अच्छी पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रनों का अहम योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं हसन अली को दो, जबकि हरीस रऊफ और शादाब खान को दो सफलताएं प्राप्त हुईं. 

Advertisement

जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवरों में ही बिना नुकसान के 152 रन बनाकर मैच जीत लिया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 79 और कप्तान बाबर आजम ने 68 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. पूरे पारी के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज एक विकेट लेने को तरस गए. मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती तो खासा महंगे साबित हुए. 

आखिरकार पाक का सपना पूरा हुआ

पाक टीम की भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में यह ऐतिहासिक जीत रही. इस मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 50 और 20 ओवरों के वर्ल्ड कप को मिलाकर कुल 12 मुकाबले हुए थे. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया था. इस दौरान भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप के सभी 7 और टी20 वर्ल्ड कप के पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement