T‌20 WC: 18 साल का सूखा नहीं खत्म कर पाई टीम इंडिया, NZ ने आठ विकेट से दी करारी शिकस्त

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Advertisement
Team New Zealand (getty) Team New Zealand (getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • NZ ने भारत को आठ विकेट से दी शिकस्त
  • मिचेल ने 49 रनों की शानदार पारी खेली

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में न्यूजीलैंड ने 13.4 ओवरों में दो विकेट खोकर 111 रन बना लिए. 

Advertisement

गौरतलब है कि भारत को पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरी हार के साथ ही भारत टीम अपने दम पर अब सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकती है. इसके लिए अब टीम इंडिया को दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा. विराट ब्रिगेड का अब अगला मुकाबला 3 नवंबर को अफगानिस्तान से होना है.

गुप्टिल ने दिलाई शुरुआत 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्टिन गुप्टिल ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दिलाई. चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गुप्टिल को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई. गुप्टिल ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए. 

मिचेल ने किया भारत का प्लान फेल 

24 रनों के स्कोर पर पहला विकेट लेने के बाद जल्द विकेट्स की तलाश थी, लेकिन दूसरे ओपनर डेरिल मिचेल के इरादे कुछ और ही थे. डेरिल मिचेल ने केन विलियमसन (नाबाद 33 रन) के साथ महज नौ ओवरों में 72 रनों की साझेदारी कर डाली. मिचेल ने 35 गेंदों पर 49 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. मिचेल को जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 

Advertisement

...पाक मैच से नहीं सीखा सबक 

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप साबित हुई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. बुमराह को छोड़ दें तो कोई भी गेंदबाज इस मैच में प्रभावित नहीं कर सका. इसका नतीजा यह हुआ कि न्यूजीलैंड ने 33 बॉल शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

कीवी गेंदबाजों का कमाल, भारत को 110/7 पर रोका

विराट कोहली की टीम 7 विकेट पर 110 रन ही बना सकी. कागजों पर दुनिया का सबसे मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी के सामने बुरी तरह बिखर गया.

गैर जिम्मेदाराना शॉट से टीम को नुकसान

टॉस जीतकर गेंदबाजी का न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का फैसला सही साबित हुआ. भारत के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले और रन बनाने की भूख उनके भीतर नजर ही नहीं आई.

... टीम इंडिया की पारी में 54 डॉट गेंदें 

भारत के अधिकांश बल्लेबाज डीप में आसान कैच देकर आउट हुए. भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रहीं, यानी कुल नौ ओवरों में रन ही नहीं बने. पिच में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन भारतीय टीम एक बार फिर चयन के मामले में चकमा खा गई. फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं करना टीम प्रबंधन को महंगा पड़ा.

Advertisement

फिरकी के जाल में फंस गए दिग्गज

भारत के लिए सबसे बड़ा झटका रोहित शर्मा और विराट दोनों का खराब फॉर्म में रहना रहा. मध्यक्रम भी नहीं चल सका और इतने अहम मुकाबले में बतौर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या नाकाम रहे. स्पिन गेंदबाजी को खेलने में महारथी माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज फिरकी के जाल में फंस गए.

बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज मिशेल सेंटनर ने चार ओवरों में सिर्फ 15 रन दिए, जबकि लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट निकाले. दोनों ने मिलकर आठ ओवरों में महज 32 रन दिए.

ईशान किशन नहीं कर पाए 'धमाका'

भारत का स्कोर 8 ओवरों में तीन विकेट पर 40 रन था और पावरप्ले का बल्लेबाज कोई फायदा नहीं उठा सके. ईशान किशन (4) ने ट्रेंट बोल्ट को बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन सेंटनर ने डीप स्क्वेयर लेग सीमा पर उनका कैच लपक लिया.

केएल राहुल (18) ने तीन चौके लगाए, लेकिन 16 गेंदें खेलेकर भी वह सहज नहीं दिखे. टिम साउदी की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह सेंटनर को कैच दे बैठे.

रोहित को जीवनदान मिला. फिर भी...  

रोहित शर्मा (14) को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर एडम मिल्ने ने जीवनदान दिया. इसके बाद उन्होंने मिल्ने को छक्का लगाया. ईश सोढ़ी को हालांकि ऐसा ही शॉट खेलने के प्रयास में वह मार्टिन गुप्टिल को कैच दे बैठे.

Advertisement

कोहली (9) को सोढ़ी ने सीमारेखा पर बोल्ट के हाथों लपकवाया. पंड्या (23) और ऋषभ पंत (12) नाकाम रहे. टॉप स्कोरर रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने नाबाद 26 रन बनाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement