
T20 WC, Ind vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप में भारत की लगातार दूसरी हार हुई है. पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी हार के बाद अब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मुकाबले को भी 8 विकेट से गंवा दिया है. इसी के साथ भारत का अब सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है. यानी आने वाले मैचों में टीम इंडिया को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हुआ तो टॉप के पांच बल्लेबाज बड़ा स्कोर ही नहीं बना पाए. ईशान किशन, केएल राहुल की जोड़ी फेल रही. बाद में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज भी कुछ कमाल नहीं कर पाए. अंत में ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या भी बड़ा स्कोर बनाने में फेल रहे.
सबसे आखिर में रवींद्र जडेजा के कुछ शॉट्स के दम पर टीम इंडिया 110 रनों का स्कोर बना पाई, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से पार कर लिया. भारत की बॉलिंग पिछले मैच की तरह यहां भी फेल रही, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने एक भी विकेट नहीं लिया था और इस मैच में सिर्फ एक ही विकेट लिया. न्यूजीलैंड ने 111 के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर पा लिया.
New Zealand win the game, but #TeamIndia will look to make amends in their next match of the #T20WorldCup. #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021
Scorecard ▶️ https://t.co/ZXELFVZhDp pic.twitter.com/Bvkz3BHshm
अब कैसे पहुंचेंगे सेमीफाइनल में?
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना अब काफी मुश्किल हो गया है. भारत ने अपने दोनों ही मुकाबले बड़े अंतर से हारे हैं, ऐसे में नेट-रनरेट के मामले में वह काफी पीछे हो गया है. पाकिस्तान 3 जीत के साथ पहले ही अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है, वहीं अफगानिस्तान भी बड़े अंतर से दो मैच जीत गया है.
अब अगर टीम इंडिया अपने आने वाले सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, साथ ही न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान को भी कोई मैच हारना होगा. तभी संभव हो पाएगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाए. भारत को अपने तीन आने वाले मैच अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलने हैं.

नहीं खत्म हुआ 18 साल का सूखा...
साल 2003 के बाद टीम इंडिया कभी भी आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई है. उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार ये मिथ टूट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. टी-20 वर्ल्डकप में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ये तीसरी हार है. 2007, 2016, 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया है.
विराट कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड टूटा
विराट कोहली ने बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने चारों टी-20 मैच जीते थे. वहीं टीम इंडिया पिछले 5 मैचों से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में अजेय थी, लेकिन ये रथ अब थम गया है. 2019 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को टी-20 फॉर्मेट में हराया है.