T20 WC, Ind vs Afg: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. यानी टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी है. ऐसे में टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी.
टीम इंडिया ने इस अहम मुकाबले में दो बड़े बदलाव किए हैं. वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हो रही है. जबकि ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव टीम में वापस आए हैं. सूर्यकुमार यादव को पिछले मैच से पहले पीठ में तकलीफ हुई थी, ऐसे में वो अब टीम में वापसी कर रहे हैं.
अगर रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो 2017 के बाद वह टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं. टी-20 वर्ल्डकप के स्कवॉड में उन्हें चुना गया था लेकिन पिछले दो मैच में उन्हें मौका नहीं मिला था.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: एच. जजई, मोहम्मद शहजाद, आर. गुरबेज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, एस. अशरफ, जी. नाइब, राशिद खान, करीब जनत, नवीन उल हक, हामिद हसन
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस के वक्त कहा कि हमें मालूम है कि हालात थोड़े मुश्किल हैं, लेकिन अभी भी चांस है. हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे और चांस लेंगे. हम भी अगर टॉस जीतते तो बॉलिंग का फैसला ही लेते.
aajtak.in