T20 WC, Aus Vs Pak: टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हरा दिया. ये मुकाबला भी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच जैसा ही हुआ, जहां आखिरी ओवर्स में पूरी बाजी पलट गई. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को आखिरी मौके में एक कैच छोड़ना भारी पड़ गया. पाकिस्तान के हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा और उन्होंने तुरंत 3 छक्के जड़ मैच ही खत्म कर दिया.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19वें ओवर में जब शाहीन आफरीदी बॉलिंग कर रहे थे तब तीसरी बॉल पर मैथ्यू वेड ने हवा में शॉट खेला, पाकिस्तान के हसन अली बॉल के नीचे भी आए, लेकिन उनसे कैच ड्रॉप हो गया. बस फिर क्या मानो ये कैच छूटा और फाइनल का टिकट भी हाथ से निकल गया.
हसन अली से जब कैच छूटा तब तुरंत उनके पास शोएब मलिक भी पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया. हालांकि, कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ये मैच हार गया था.
इस बॉल के अगले तीन बॉल पर मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छक्के मारे और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया. मैथ्यू वेड ने सिर्फ 17 बॉल में 41 रनों की पारी खेली और 2 चौके, 4 छक्के जड़ दिए. मैथ्यू वेड की पारी कितनी शानदार थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया को एक मौके पर 24 बॉल में 50 रन चाहिए थे और फिर भी उसने जीत हासिल कर ली.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी इस ड्रॉप कैच का जिक्र किया और इसे हार की एक अहम वजह बताया. मैच के बाद बाबर आजम ने कहा कि हमने पहले हाफ में जैसी शुरुआत की, उससे हमने एक बढ़िया स्कोर खड़ा किया था. लेकिन बॉलिंग के दौरान हमने काफी मौके दिए जिसने ऑस्ट्रेलिया के लिए आसानी कर दी.
बाबर आजम बोले कि अगर हम वो कैच पकड़ लेते तो शायद नतीजा कुछ और होता. क्योंकि उस वक्त एक नया बैट्समैन क्रीज़ पर होता. हालांकि बाबर आजम ने अंत में अपनी टीम के परफॉर्मेंस पर संतुष्टि जाहिर की, बाबर बोले कि हमारी टीम जैसे इस टूर्नामेंट में खेली है, वह काफी शानदार रहा है.
aajtak.in