Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले माहौल गर्म होना शुरू हो गया है. दोनों टीमों के दो दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर और टर्बनेटर हरभजन सिंह के बीच बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक मज़ाकिया बहस चल रही है.
शोएब अख्तर ने सबसे पहले एक कार्यक्रम की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि दुबई में हरभजन सिंह के साथ, जिन्हें लगता है वो सबकुछ जानते हैं. शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने जवाब दिया और लिखा कि जब आपके पास 400 से अधिक टेस्ट विकेट हो, तो आप क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानते हैं. उससे जिसके 200 से कम विकेट हो.
इसी के बाद शोएब अख्तर ने तस्वीरें साझा की, जिनमें उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बाउंसर से बचते हुए नज़र आ रहे हैं. शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर की तस्वीर भी साझा की.
बता दें कि शोएब अख्तर और हरभजन सिंह दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं, क्रिकेट की पिच के अलावा भी कई बार दोनों खिलाड़ी टीवी शो, रियलटी शो में नज़र आ चुके हैं.
टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्डकप में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होना है. दोनों टीमें लंबे वक्त के बाद कोई मैच खेल रही हैं. अगर टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो दोनों टीमों ने अबतक 5 मैच खेले हैं, जिनमें पांचों में टीम इंडिया की ही जीत हुई है.
हालांकि, इस बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत होगी. जबकि विराट कोहली की ओर से बयान दिया गया कि वह इसे किसी एक सामान्य मैच की तरह ही देख रहे हैं.
aajtak.in